पानी निकास न होने से सड़क गड्ढों में तब्दील राहगीरों परेशान

हसेरन

पानी निकास न होने से सड़क गड्ढों में तब्दील राहगीरों परेशान
जिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदी के साथ कु देवेंद्र सिंह
हसेरन कस्बे के उमर्दा नहर रोड पर पानी निकास न होने से सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई वही आवागमन कर रहे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है हसेरन ब्लॉक मुख्यालय से उमर्दा नहर रोड पर पानी निकास न होने से सड़कों पर पानी भरा रहता है सड़क पर आवागमन कर रहे राहगीरों को पानी में घुसकर निकलना पड़ता है कई बार राहगीर सड़क में भरे पानी में गिर चुके हैं हसेरन गांव के नहर रोड का हाल बहुत बदतर हो गया है लगता है जैसे सड़क में गड्ढे नहीं बल्कि गड्ढों में सड़क समा गई हो फिर भी किसी जिम्मेदार का ध्यान इस समस्या की ओर नहीं आ रहा है गहरे गड्ढे बन गए हैं इन गड्ढों में हमेशा पानी भरा रहता है बाहरी और लोड वाहन इन गड्ढों में फंस जाते हैं जिससे उनमें टूट-फूट हो जाती है वाहन स्वामियों को आर्थिक नुकसान होता है चार पहिया वाहन सदा बाइक सवार खतरा उठा कर अपनी कार और बाइक इन पानी भरे गड्ढे में डालकर बड़ी मुश्किल से निकाल पाते हैं दो पहिया वाहन अक्सर गड्ढों में फंस जाते हैं तब मजबूरी में सवार उन्हें घसीट कर निकलते हैं पैदल चलकर भी जागीर बहुत दिक्कत से निकलते हैं पुलिस और प्रशासन के अधिकारी अक्सर इस रोड से गुजरते हैं लेकिन फिर भी किसी जिम्मेदार की नजर इस गंभीर समस्या पर नहीं पड़ती है ग्राम वासियों ने कई बार इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से भी की लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है जबकि हसेरन ब्लॉक मुख्यालय स्तर पर बना हुआ है जबकि इन सड़कों की हालत सड़क में गड्ढे है या फिर सड़क ही है गड्ढों में दिखाई दे रही है

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सप्त दिवसीय महाविष्णु यज्ञ की हुई शुरुआत

Sat Jan 16 , 2021
हसेरन सप्त दिवसीय महाविष्णु यज्ञ की हुई शुरुआतजिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदी के साथ कु देवेंद्र सिंहब्लॉक हसेरन क्षेत्र के ग्राम मढ़पुरा में महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के पास बने यज्ञ स्थल पर महाविष्णु यज्ञ का आज से शुभारंभ किया गया विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी ग्राम मढ़पुरा […]

You May Like

advertisement