आजमनगर में लगे नेत्र शिविर में पहुँचे कई मोहल्लों के मरीज़

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : मोहल्ला आजमनगर में आँखों की समस्त बीमारियों के उपचार के लिये लगे शिविर में ज़रूरतमंदों की सेवा हेतु आँखों की समस्त बीमारियों के मरीज़ो ने शिविर में पहुँचे मरीज़ों ने आँख की जांच एवं दवाई निःशुल्क प्राप्त की, जिन मरीज़ों को मोतियाबिंद की शिकायत है उनके ऑपरेशन होंगे। शिविर का शुभारंभ जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी ख़ाँ वारसी ने किया,उन्होंने कहा कि जनसेवा टीम हमेशा ही मानव सेवा और सौहार्द के लिये काम करती रही है,ज़रूरतमन्दों की सेवा हेतु शिविर का आयोजन किये जा रहे है आगे भी अलग अलग क्षेत्रों में जनता की सेवा के लिये शिविर लगाए जाएंगे।शिविर में डॉ आफताब आलम ने बताया कि लगभग 403 मरीज़ कैम्प पहुँचे।और विभिन्न जाँचो के साथ साथ दवाइयां निःशुल्क दी गई। शिविर की टीम में पम्मी ख़ाँ वारसी,इरफान कुरैशी,डॉ नासिर आलम,डॉ नदीम अख्तर,डॉ रागिब अंसारी,डी आर एक्स सादिक,अराफ़ात कुरैशी, ज़ाहिद कुरैशी,सय्यद शाबान अली,वसीमअल्वी आदि का विशेष सहयोग रहा।शिविर में आजमनगर, बागब्रटान,कुमार टॉकीज़, सराय,सिकलापुर,कुतुबखाना,नॉवल्टी,कोतवाली,सिविल लाइन आदि क्षेत्रों के मरीज़ों ने शिविर में पहुँचकर जाँचे करवाई।इरफ़ान कुरैशी की देखरेख में शिविर लगाया गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा थाना आंवला क्षेत्रान्तर्गत एक व्यक्ति के सिर पर ईट पत्थर मारकर हत्या कर देने पर घटना स्थल का निरीक्षण/मौका मुआयना फील्ड यूनिट एवं स्थानीय पुलिस के साथ किया

Mon Nov 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Email दीपक शर्मा (जिला संवाददाता) बरेली : पुलिस अधीक्षक नगर, बरेली द्वारा थाना आंवला क्षेत्रान्तर्गत एक व्यक्ति शरीफ़ अहमद पुत्र रशीद अहमद निवासी ग्राम मनौना थाना आंवला बरेली उम्र करीब 22 वर्ष की गांव के ही ताजिम पुत्र डब्लू द्वारा […]

You May Like

Breaking News

advertisement