पौष पुत्रदा एकादशी हरे रामा हरे कृष्णा महामंत्र जाप हुआ

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता )
बरेली : माधोबाड़ी स्थित चौरहा वाली मठिया दक्षिण मुखि हनुमान मंदिर* में हर प्रत्येक मंगलवार को भजन संध्या व हनुमान चालीसा पाठ आरती आयोजन सम्पन्न हुआ, प्रत्येक मंगलवार निरंतर श्री हनुमान चालीसा व आरती आयोजन होता आ रहा हैं इस महा शुक्ल पक्ष पुत्र दा एकादशी उपलक्ष
भजन गायक जगदीश भाटिया शुरुआत प्रभु महामंत्र, हरे रामा हरे कृष्णा इस तरह भजनो समा बांध दिया, भजन, खोलो दया का द्वार प्रभु जी.. व राधा रानी झूला झूले… भक्ति माहौल बन गया भक्त लोग झूमने गाने लगे
ज्यादा से ज्यादा भजन संध्या में आते है राम राम पुस्तकों वितरण
किया जाता है, बच्चों ज्यादासे ज्यादा भीड़ लग जाती है ,पुस्तकों लेने मे सभी बच्चे राम राम माला जपते हुए पुस्तकों मे राम राम लिखते है बच्चों मे भक्तिमय महोल बन गया ,इस तरह बच्चों को श्री हनुमान चलीसा पाठ सभी रट गया है ,
बच्चों में भक्तिमय महौल बन रहा है, बाबा मंगलेश्वर मंदिर ओम नमा शिवाय जाप भी सम्पन हुआ। उसके तपश्चात सभी भक्त लोग आरती में सम्मलित हुये सभी भ्क्तगण को प्रसाद वितरण किया गया, राधा रानी गो सेवा समिति के धीरज सेठी व मंदिर के सभी भक्त मुकेश कुमार, राजेश उर्फ गब्बर, दिनेश खुबकरण, मनोज, संतोष गौरव पाल प्रीत प्रजापति, आदि का सहयोग रहा ।




