बिहार:ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने एहतियात के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने एहतियात के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

गणतंत्र दिवस पर कोरोना का भय का असर दिखा

स्कूल में बच्चे एवं अभिभावकों की रही कमी

सिमराहा (अररिया),

इस साल 73 वां गणतंत्र दिवस पर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों में वैश्विक महामारी कोरोना का कहर का भय दिखाई पड़ा । बुधवार को 26 जनवरी के दिन राष्ट्रीय त्यौहार गणतंत्र दिवस पर सिमराहा थाना क्षेत्र स्थित थाना परिसर, अस्पताल, सामराहा वन विभाग कार्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज, बरदाहा स्थित आर्या मिशन स्कूल, मानिकपुर बुर्जा चौक के पास मनोकामना पब्लिक स्कूल, ठीलामोहन के जीवन जयोति कोचिंग सेंटर के अलावे रहिकपुर ठीलामोहन में मुखिया रीता देवी, शुभंकरपुर मध्य विद्यालय में एचएम रामप्रताप वर्मा, पैक्स भवन में चेयरमैन विकास कुमार मंडल, हलहलिया में मुखिया अशोक कुमार यादव, औराही पश्चिम में मुखिया शाजदा परवीन, बोकड़ा में मुखिया रिजवान आलम, तिरसकुंड में मुखिया उर्मिला देवी, प्राथमिक विद्यालय आदिवासी टोला मधुरा में प्रधानाध्यापक कुमार राजीव रंजन, पैक्स भवन में यमुना प्रसाद भगत समेत विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए ध्वजारोहण किया ।
वहीं हलहलिया पंचायत के वार्ड नंबर 10 महादलित टोला मे एसडीपीओ रामपुकार सिंह, सिमराहा थाना परिसर में प्रभारी थानाध्यक्ष अनिल कुमार, रेणु वन विभाग मे वनपाल विपिन कुमार आदि ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया तथा अमर शहीदों को नमन किया ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:तिरसकुंड के गोलाबाड़ी मैदान में मुखिया ने किया भूमि पूजन

Thu Jan 27 , 2022
तिरसकुंड के गोलाबाड़ी मैदान में मुखिया ने किया भूमि पूजन सिमराहा (अररिया), फारबिसगंज प्रखंड अंतर्गत तिरसकुंड पंचायत के प्राथमिक विद्यालय आदिवासी टोला मधुरा के निकट गोलाबाड़ी के क्षतिग्रस्त मैदान में मनरेगा योजना के तहत मिट्टी भराई एवं मैदान को समतलीकरण करने के लिए गुरुवार को मुखिया उर्मिला देवी द्वारा ग्रामीणों […]

You May Like

Breaking News

advertisement