जौनपुर उत्तर प्रदेश: जज कॉलोनी में नाली की समस्या से लोग परेशान

*जज कॉलोनी में नाली की समस्या से लोग परेशान- -* *लोग गंदे पानी व कीचङ में से होकर जाने को मजबूर—* *संवाददाता –विजय दुबे* *जौनपुर- -* दीवानी क्षेत्र का सबसे चर्चित जाना- माना कॉलोनी जज कॉलोनी जो अच्छी बिजली-पानी नाली, रोड़ आदि के लिए जानी जाती थी, जो मुख्य स्टेट बैंक ब्रांच के जस्ट पीछे स्थित है, आज वर्तमान में इस कॉलोनी की हालत सबसे बदतर है, इस समय रोड़ और नाली की  अव्यवस्थाओं से कॉलोनी का हर एक व्यक्ति परेशान है, इस कॉलोनी में बीते वर्ष योजना के अंतर्गत नवीन नाली का कार्य हुआ लेकिन जो कार्य हुआ अभी वो नाली तो चालू हुई नही, उसके साथ-साथ जो पुरानी नाली कार्य कर रही थी जिसके द्वारा घरों के वेस्टेज पानी की निकासी सुचारू रूप से हो रही थी उस नाली में कीचड़ भर जाने के कारण वह भी जाम हो गयी, रोड़ पर बने कई चेम्बर भी बुरी तरह से टूट गये है, जिसके कारण घरों से निकलने वाले वेस्टेज पानी व बरसात का पानी नाली में न जाकर सड़कों पर ही बहता रहता है, इस कारण कॉलोनी में अत्यधिक मच्छर, बदबू , गंदगी, से यहां रहने वाले लोगों का जीना मुश्किल हो गया है, कॉलोनी में आने जाने वालों को उसी गंदे पानी में से होकर जाना पड़ता है, इसके पहले भी लोगों के इस समस्या को विभिन्न दैनिक समाचार पत्रों में प्रमुखता से खबर छपी थी, परन्तु किसी अधिकारी ने इस प्रकरण को गंभीरता से नही लिया यहां तक कि इससे संबंधित कोई भी अधिकारी मौके की नजाकत तक नही ली, इस संबंध में कॉलोनी के निवासी पूर्व इंजीनियर पी0के0 सिंह, एडवोकेट आशीष यादव, लक्ष्मण तथा एडवोकेट महेंद्र श्रीवास्तव सहित लोगों ने बताया कि यह स्थिति वर्षो से बहुत ज्यादा हो गयी है,इसके पहले कुछ गनीमत थी लेकिन अब नाली की समस्या चरम पर है, घरों से निकलने वाला पानी नाली में न जाकर सड़कों पर बहता रहता है, हम लोगों को इसी गंदे कीचड़ युक्त पानी में से आना-जाना पड़ता है, कभी कभी टूटे हुए चेम्बर के कारण लोग चोटिल भी हो जाते है, इसी कॉलोनी के एन0के0 श्रीवास्तव ने बताया कि बरसात न भी हो तब भी यहां की सड़को पर पानी भरा रहता है, हर समय सड़क पर कीचड़ जमा रहता है, हम कॉलोनी  वाले कई बार संबंधित उच्चाधिकारियों को इस समस्या से अवगत भी करा चुके है लेकिन कोई अधिकारी इसपर ध्यान नही दिया। पूर्व प्रधानाचार्य रणजीत सिंह ने बताया कि आजकल तमाम बीमारियां गंदगी के कारण ही फैल रही है, अगर समय रहते रोड़ और नाली की उचित व्यवस्था नही की गई तो  कॉलोनी के लोगों को भी इस समस्या से जूझना पड़ेगा, सन्दीप गुप्ता, ममता, मनोरमा मौर्या ने कहा कि नाली की सफाई भी अच्छी तरह से हो जाये तो कुछ हद तक समस्या ठीक हो जाये, इस महत्वपूर्ण समस्या को अधिकारिगण जल्द से जल्द दूर करने पर विचार करें। वही कॉलोनी के लोगों ने संबंधित उच्चाधिकारियों से रोड़ और नाली की समस्या को दूर करने की अपील किया है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हरियाणा: सांसारिक भोगों की प्राप्ति मानव जीवन का लक्ष्य नहीं : सर्वेश्वर शरण

Sun Aug 13 , 2023
सांसारिक भोगों की प्राप्ति मानव जीवन का लक्ष्य नहीं : सर्वेश्वर शरण। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 हिसार : पावन पुरुषोत्तम मास में निकटवर्ती गांव कैमरी में स्थित श्री सौंधामल धर्मशाला में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है।श्रीमद् भागवत कथा के अंतर्गत तीसरे दिन […]

You May Like

Breaking News

advertisement