होमगार्ड विभाग द्वारा अमृत सरोवर रानी पोखरा सेठवल रानी की सराय मे किया गया वृक्षारोपण

 होमगार्ड विभाग द्वारा अमृत सरोवर रानी पोखरा सेठवल रानी की सराय मे किया गया वृक्षारोपण

आजमगढ़ / देश में हरित क्रांति लाने के लिए व पर्यावरण शुद्ध करने के लिए शासन ने अभियान चलाकर वृक्ष लगाने का कार्य युद्ध स्तर पर कर रही है ग्राम पंचायत क्षेत्र पंचायत से लेकर सरकारी कर्मचारी के द्वारा छायादार फलदार वृक्ष लगाने का कार्य किया जा रहा है इसी कड़ी में दिनांक 27 सितंबर दिन मंगलवार को रानी की सराय स्थित रानी पोखरा व प्राथमिक विद्यालय पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
मुख्य अतिथ ब्लाक प्रमुख विपिन सिंह थाना प्रभारी व S.S.I. इसान्त जमाखाॅ विशिष्ट अतिथ प्रधान साकी पुर अनिल तिवारी व पूर्व प्रधान दुर्गविजय एवं प्रधानाचार्य अनिल पासवान रहे मंडलीय कमान्डेड राम कृष्ण वर्मा जिला कमान्डेड मनोज सिंह बघेल , A.D.C. देवेन्द्र नाथ यादव, B.O.रानी की सराय अखंड प्रताप सिंह, शैलेन्द्र प्रताप सिंह ,भीम सिंह , प्रदीप सिंह, A.C.C. विनय श्रीवास्तव, रनर ओमप्रकाश सिंह के नेतृत्व मे किया गया वृक्षारोपण । मंडलीय कमान्डेड राम कृष्ण वर्मा ने बताया कि शासन के मंसा के अनुरूप कंपनी के सभी होमगार्ड के जवानों द्वारा रानी की सराय थाना क्षेत्र में युद्ध स्तर पर नीम ,आम ,आंवला ,पीपल के वृक्ष लगाए जा रहे हैं। जिससे पर्यावरण को शुद्ध कर जनमानस में शुद्ध ऑक्सीजन मिल सके। इस मौके पर
होमगार्ड सुबाष चन्द्र, प्रवीण तिवारी, दीपक सिंह, रामबहादुर सिंह, बब्बन सिंह सहित आदि होमगार्डो द्वारा सैकड़ों वृक्ष लगाया गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<strong>कलेक्टर ने ली सप्ताहिक समय-सीमा की बैठक</strong>

Thu Sep 29 , 2022
शासन की योजनाओं का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को मिले – कलेक्टर सभी एसडीएम तहसीलदारों को छात्रावास आंगनबाड़ी केंद्रों स्कूलों के निरीक्षण के निर्देश   जांजगीर-चांपा (सक्ती) 29 सितम्बर 2022/ कलेक्टर सुश्री नुपूर राशि पन्ना ने कलेक्टर कार्यालय सक्ती के सभाकक्ष में सभी विभागीय अधिकारियों की समय-सीमा बैठक ली।  उन्होंने […]

You May Like

advertisement