पौधे ईश्वर का रूप हैं इनकी पूजा करें :सुरेन्द्र बीनू सिन्हा

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में सांसे हो रही कम आओ पेड़ लगाएं हम नारे के तहत बड़े बाग रामलीला ग्राउंड में मंगलवार को पौधारोपण,पौधा वितरण और ट्री गार्ड भी लगाए। जिसमें 50 से ज्यादा नीम,पीपल,आंवला,अर्जुन,जामुन और अशोक के पौधे लगाए गए। पौधा वितरण का भी कार्यक्रम हुआ। पौधे लगाते समय क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने कहा कि पौधे ईश्वर का रूप हैं यह ऑक्सीजन देकर हमें जिंदा रखे हुए हैं। इनकी रक्षा, पूजा और सेवा करें। कार्यक्रम में महासचिव प्रदीप माधवार, संयोजक अनिल सक्सेना, इं.ए. एल. गुप्ता,गंगा राम पाल,प्रकाश चंद्र सक्सेना, अरुणा सिन्हा,राजेश कुमार, संरक्षक इं.के.बी.अग्रवाल, शोभा सक्सेना, डा. एम. एम. अग्रवाल, अविनाश सक्सेना,प्रीति सक्सेना, विजय कपूर,वेदप्रकाश सक्सेना, कुसुम गुप्ता, वेदांत मिश्रा,संदीप अग्रवाल, मोनिका अग्रवाल शामिल हुए। सभी का आभार महासचिव प्रदीप माधवार ने व्यक्त किया।