दूसरे दिन भी खिलाड़ियों ने दिखाया अपना दमखम
रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
दूसरे दिन भी खिलाड़ियों ने दिखाया अपना दमखम , गोल्ड स्मिथ स्पोर्ट्स अकादमी में हो रहे ईटीएफ मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट में देश भर से आए हुए खिलाड़ियों के मैचों में, महिला वर्ग में विमुक्ति सिंह ने मधु पांडे को 6,1 6, 0 से अभिषेक ने अक्षय को 6,1 6,3 से करणवीर ने आशीष को 6,1 6, 4 से विनोद ने तेजवीर को 6,2 6, 3 से रविशंकर ने अमरजीत को 7,5 6,2 से डबल्स में आकाश और साहब ने जमाल और राजीव को 7,6 3,6 12,10 से सुनील ने सचिन को 6,2 6,0 से ऋषि ने स्वर्णेश को 6,0 6,2 से प्रकाश ने विनोद को 6,3 4,6 10,5 से हराया,टूर्नामेंट सचिव अयाज के अनुसार आज 27 मैच खेले जाएंगे जो की देर रात तक चलेंगे इस अवसर पर श्वेता वर्मा, सायना खातून, मंजू खरे, सुमन, डॉ ओमिका, डॉ अमिता मौर्या , डॉ विमुक्ति सिंह, अर्चना श्रीवास्तव, सुधा दीक्षित, अनीता जायसवाल, रजनी सक्सेना, शोभा, सुमन, डॉ जावेद, अमित उपाध्याय, संजय वर्मा, सूरज, सोनू,टूर्नामेंट डायरेक्टर हशमत अली , सुधीर पांडे, स्पोर्ट्स ऑफिसर, धीरेन्द्र पुरुषोत्तम, मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे