आजमगढ़:तमंचा के दम पर छेड़खानी करने वाले एक बाल अपचारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आजमगढ़:पुलिस् के अनुसर्18 फ़रवरी को वादी थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ द्वारा थाने पर आकर नामजद एक व्यक्ति के विरुद्ध लिखित तहरीर दिया गया कि दिनांक 17.02.25 को समय करीब 07.00 बजे एक व्यक्ति द्वारा वादी की भतीजी को जबरन रास्ते में रोककर छेड़खानी करने,जिसका विरोध करने पर कट्टा दिखाकर जान मारने की धमकी देते हुए घसीटने, बीच बचाव के लिए आई पीड़िता की माँ को भी मारने पीटने, उलाहना देने पर आरोपी के घर वालों द्वारा भी गाली गलौज देते हुए मारने पीटने व जान मारने की धमकी देने के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 58/25 धारा 74,115(2),352,351(2) बी.एऩ.एस पंजीकृत किया गया।इसी कड़ी मे 19 फरावरी को उ0नि0 अखिलेश कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में वांछित एक बाल अपचारी को समय करीब 00.35 बजे रात्रि में एक अदद देशी तमंचा 0.303 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 0.303 बोर नाजायज के साथ पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 7/9/25 आर्म्स एक्ट की बढोतरी किया गया।