बिजली विभाग के गोदाम से लाखों रुपये की केबल चोरी, मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

बिजली विभाग के गोदाम से लाखों रुपये की केबल चोरी, मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : थाना सीबीगंज क्षेत्र स्थित बिजली विभाग के गोदाम से लाखों रुपये मूल्य की बिजली केबल चोरी हो जाने का मामला सामने आया है। यह चोरी गत दिवस हुई, जब गोदाम में तैनात चौकीदारों ने सुबह ताला टूटा पाया। जिसकी सूचना सहायक भंडारी गोदाम को दी।
सूत्रों के अनुसार, चोरों ने गोदाम की टूटी हुई पिछली दीवार से गोदाम में अंदर प्रवेश किया और भारी मात्रा में तांबे की केबल चोरी करके ले गए। जिसकी लिखित शिकायत सहायक भंडारी गोदाम ने थाना पुलिस को दी।तथा विभागीय अधिकारियों ने कहा कि नुकसान का अनुमान करीब लाखों रुपए का लगाया जा रहा है। पुलिस ने मामला पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि गोदाम में सुरक्षा व्यवस्था बेहद कमजोर थी, जिससे यह चोरी संभव हो सकी।थाना पुलिस ने बताया कि केबिन चोरी होने के तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है जांच की जा रही है।




