Uncategorized
पति सहित ससुर, नन्द, एवं नंदोई पर लगाया मारपीट का आरोप , रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव मीरापुर में एक महिला ने अपने पति और ससुर, नन्द, नंदोई पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत चारों लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
गांव मीरापुर निवासी मीना देवी ने बताया एक दिन पहले बगैर किसी बात के पति महेशपाल उन्हें गंदी गंदी गलियां दे रहे थे।जब पीड़िता ने गालियों का विरोध किया।तब पति महेशपाल,ससुर रतनलाल,नंदोई शांति बरधन,नन्द लीलम ने एक राय होकर लात,घूंसो,डंडों से पीटकर घायल कर दिया।पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने चारों के खिलाफ घरेलू हिंसा की रिपोर्ट दर्ज कर दी है।