उत्तराखंड: हरिद्वार महाकुंभ, कुंभ स्नान को देखते हुए पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक प्लान,

उत्तराखंड: हरिद्वार महाकुंभ,
कुंभ स्नान को देखते हुए पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक प्लान,
प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

हरिद्वार: कुंभ मेले में स्नान करने आ रहे है तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है। दरअसल, हरिद्वार पुलिस ने शाही स्नान के लिए नया ट्रैफिक प्लान आज यानी आज से लागू कर दिया है, जो 15 अप्रैल तक रहेगा। इस दौरान कुंभ मेला क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश भी प्रतिबंधित कर दिया है। तो वहीं, बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों के लिए रूट तय कर दिए गए है। वहीं, दूसरी तरफ कोरोना वायरस संक्रमण के चलते कुंभ से रौनक गायब हो गई है।
हरिद्वार पुलिस ने नए ट्रैफिक प्लान के लिए ट्रायल भी शुरू कर दिया है। ताकि वक्त पर लोगों को दिक्कत न हो।हरिद्वार में हर तरफ से एंटर करने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग बनाई गई है। यात्री को पार्किंग से गंगा घाटों तक लाने के लिए सटल बसों का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके साथ ही यदि ट्रैफिक ज्यादा बढ़ता है तो उसके लिए पुलिस ने अलग से व्यवस्था की है।
देखिए ट्रैफिक प्लान…..
01- स्नान पर्व पर पंजाब – हरियाणा – सहारनपुर की ओर से आने – जाने वाले वाहनो की पार्किंग व्यवस्था
आने का मार्ग- सहारनपुर -इमलीखेड़ा -धनोरी – पीपल तिराहा – सलेमपुर तिराहा – सिडकुल मार्ग – किर्बी चोक – चिन्मय कालेज -पीठ बाज़ार पार्किंग/धीरवाली पार्किंग
जाने का मार्ग – शिवालिक नगर – सलेमपुर तिराहा -बी0एच0ई 0एल0 तिराहा- रूडकी बाईपास/रुड़की शहर
02- स्नान पर्व पर नजीबाबाद – कोटद्वार – नैनीताल की ओर से आने – जाने वाले वाहनो की पार्किंग व्यवस्था
आने का मार्ग – नजीबाबाद/कोटद्वार/नैनीताल – कांगडी – 4.2 कि0मी0 – गौरीशंकर / नीलधारा पार्किंग
जाने का मार्ग – गौरीशंकर / नीलधारा पार्किंग – हनुमान मंदिर रैंप – चंडी चौक – नजीबाबाद
03 – स्नान पर्व पर दिल्ली – मेरठ – मुजफ्फरनगर की ओर से आने – जाने वाले वाहनो की पार्किंग व्यवस्था
हल्के वाहनों के आने का मार्ग – दिल्ली- मेरठ- फलौदा -पुरकाजी -लक्सर- जगजीतपुर – शनिदेव मंदिर चौक – दक्ष पार्किंग/जगजीतपुर पार्किंग।
बड़े वाहनों के आने का मार्ग- दिल्ली -मेरठ मु0नगर मंगलोर -नगला इमारती- लैंडोरा -लक्सर -जगजीतपुर- दक्ष पार्किंग/जगजीतपुर पार्किंग
जाने का मार्ग – दक्ष पार्किंग – सिंहद्वार – रा0 राजमार्ग 334 – COER कॉलेज – रूडकी बाईपास/रुड़की शहर
04 – स्नान पर्व पर देहरादून – ऋषिकेश – गढवाल की ओर से आने – जाने वाले वाहनो की पार्किंग व्यवस्था
आने का मार्ग – नेपाली फार्म – हरिपुर कलां से छोटे वाहन दूधियाबंध पार्किंग/सप्त सरोवर पार्किंग/शन्तिकुञ् पार्किंग
रोडवेज बस – दूधाधारी चोक मेंगो होटल से यूटर्न मोतीचूर पार्किंग
प्राईवेट बस – दूधाधारी चोक – RTO चोक – दूधाधारी पार्किंग
जाने का मार्ग – दूधाधारी पार्किंग /सप्तऋषि पार्किंग/शान्तिकुञ् पार्किंग – मोतीचूर पार्किंग से पुरानी सप्तऋषि पुलिस चौकी से फ्लाईओवर के ऊपर से
05- भारी वाहन— 08 अप्रेल शाम से 15 अप्रेल तक हरिद्वार क्षेत्र में रहेगा भारी वाहनों में पूर्ण प्रतिबंध

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मेला नियंत्रण भवन अत्याधुनिक कंट्रोल रूम का किया उद्घाटन, वही खाकी द्वारा लिखे गीतों का हुआ विमोचन।

Fri Apr 9 , 2021
उत्तराखंड: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मेला नियंत्रण भवन अत्याधुनिक कंट्रोल रूम का किया उद्घाटन,वही खाकी द्वारा लिखे गीतों का हुआ विमोचन।प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा मेला नियंत्रण कक्ष CCR पहुंचे जहां पहुंच कर मुख्यमंत्री महोदय द्वारा कुम्भ मेले हेतु तैयार किये गए अत्याधुनिक कंट्रोल रूम आर्टिफिशियल इन्टिनेंस […]

You May Like

advertisement