थाना इज्जतनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: हनीट्रैप कर रंगदारी मांगने वाले गिरोह का पर्दाफाश

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : थाना इज्जतनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने हनीट्रैप में फंसाकर रंगदारी की मांग करने वाली एक अभियुक्ता को उसके गिरोह के सदस्यों सहित किया गिरफ्तार तथा घटना में प्रयुक्त 06 मोबाइल फोन तथा एक स्कॉर्पियो कार की बरामद।
पुलिस का कहना है कि यह गिरोह संगठित तरीके से लोगों को जाल में फंसाकर पैसों की अवैध वसूली करता था। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक अभियुक्ता द्वारा पूछताछ के दौरान बताया कि गुड्डू बंजारा उर्फ शकील अहमद , अवधेश , आकाश, मिथलेश, मोहित मिश्रा व दो अज्ञात व्यक्ति जिनको अमित मिश्रा जानता है आपस में दोनों गहरे दोस्त है। आकाश की पहचान हनी उर्फ नेहा खान के साथ हम लोगो ने प्लान बनाया कि हनी उर्फ नेहा के द्वारा हनी ट्रैप में फंसाकर रुपये बसूल करेंगे। जिस पर आकाश ने अमित राठौर का मोबाइल नंबर हनी उर्फ नेहा खान को दे दिया। तथा अमित राठौर को प्लान के मुताबिक अपने जाल में फंसा लिया। और शहगल होटल में ले गई। तथा हम लोगों को सूचित कर दिया तब हम लोग स्कार्पियो कार में बैठकर शहगल होटल में पहुँच गए। और अमित राठौर को हनी उर्फ नेहा खान का रिश्ते दार बताकर बंधक बनाकर कार में डालकर सुमन बैंकट हाॅल मिनी बाईपास पर ले आए। तथा उसे बलत्कार के मुकदमे में फंसाने का डर व फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 30000/- रुपये तथा एक सोने की अंगूठी ले ली तथा पांच लाख रंगदारी का बाद में देना तय हुआ जिस पर इशारे द्वारा अमित राठौर से 5 लाख रुपये की मांग मुकदमे का डर दिखाकर की जा रही थी। अभियुक्ता को सदस्यों सहित गिरफ्तार करने बाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह, व0 उ0 नि0 जावेद अली, उ0 नि0 जसवीर सिंह, हे0का0 सलीम, का0 आशीष तोमर, महिला हेड कांस्टेबल रेखा चौधरी थाना इज्जतनगर बरेली।




