माघ मास की अमावस्या को निकाली प्रभात फैरी
माघ मास की अमावस्या को निकाली प्रभात फैरी
फिरोजपुर शहर की गलियों मे शंखनाद कर भजन सिमरण किया
(पंजाब) फिरोजपुर 29 जनवरी {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}=
प्राचीन श्री राधा कृष्ण मन्दिर, बाजार रामसुख दास मे सुबह 6 बजे अमृत वेला प्रभात सोसायटी सदस्य व मन्दिर कमेटी सदस्यों एकत्रित हो माघ मास की अमावस्या की अमृत बेला पर भजन सत्संग कर प्रभात फैरी निकाली सभी ने सिमरण की गंगा मे डुबकी लगाई,संस्थापक सचिन नारंग ने बताया मौनी अमावस्या को सुबह अमृत वेले उठ स्नान कर,अपने ईष्ट गुरु का ध्यान कर नाम सिमरण करना मन्दिर शिवालय मे जलाअभिषेक कर दान कर पितरो को तर्पण करने से अक्षय स्वर्ग की प्राप्ति होती है,आरती उपरान्त मौनी अमावस्या के शुभ दिन पर गर्म दूध और खीर, मीठे चावलों का भंडारा लगाया गया लंगर कमेटी मुख्य इंचार्ज श्री लोकेश तलवाड़, राजेश सचदेवा, (सुनीलजीत सनी जंडियाल अमृत वेला शहरी प्रधान ), दीपक जोशी, परषोतम चावला, महंत शिवराम, सुरेंद्र नन्दा,व सुनीता कटारिया लंगर मे विशेष भूमिका रही, मुख्य पुजारी सत्यदेव भारद्वाज,मन्दिर कमेटी प्रधान प्रदीप चानना ,सरदार अवतार सिंह, देशबंदु तुल्ली,कुलवंतराय सलूजा, गुलशन चावला,मोहित कुमार मिक्की,मनोज गखड़,व प्रवीन कुमार, सक्षम, मानक पाठक,गीता बाबूटा, सीमा धवन, नरिंदर कौर, सुदेश धवन,अधिक संख्या मे मातृशक्ति विशेष गतिन्दर कमल,पण्डित राजेश वासुदेवा उपस्थित थे।