गांव वज़ीदपुर में अमृत वेला प्रभात सोसायटी की ओर से निकाली गई प्रभातफेरी

गांव वज़ीदपुर में अमृत वेला प्रभात सोसायटी की ओर से निकाली गई प्रभातफेरी

फ़िरोज़पुर 28 सितम्बर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता }:-

धर्म के प्रचार विस्तार को मुख्य रखते निरंतर घरों मंदिरों नगर व गावों मे सत्संग कर हरिसकीर्तन कर प्रभातफेरी निकालते धार्मिक संस्था अमृत वेला प्रभात सोसायटी के सदस्यों ने गांव वज़ीदपुर के निवासियों के साथ मिलकर दुर्गा माता मन्दिर कमेटी के सहयोग से प्रभातफेरी निकाली व मन्दिर मे सत्संग किया। जिसमे भारी संख्या मे गांव निवासियों ने भाग लिया। जिसमे कनाडा से आए महंत सतपाल शर्मा, परमवीर शर्मा, मंगतराय शर्मा जी ने सभी आए भक्तों का भव्य स्वागत किया व संस्था के धर्म प्रचार के कार्यों की प्रशंसा कर सराहना करी। युवाओं बच्चों की सनातन धर्म के प्रति आस्था बड़े बच्चे संस्कारी होंगे तो नशों व गलत रास्ते पर नहीं जायेगे। धर्म के संस्कार हमें ज्ञानवान गुणी माता पिता गुरु के वचनो पर चलना सिखाते है व सेवा करना सिखाते है । सत्संग मे अश्वनी शर्मा अरुण नंदा राजेश वासुदेवा ,नरायण दास पाली, मनमोहन स्याल, संस्थापक व अध्यक्ष सचिन नारंग जी ने माँ के सुन्दर भजन गाकर गुणगान किया मुख्यतः महंत सतपाल शर्मा जी ने जानकारी देते बताया रात्रि भगवती जागरण के पंथ के ग्रंथ का विमोचन किया जायेगा। प्रभात फेरी मे उपस्थित :- श्री राजेश सचदेवा ,कुलवंत राय सलूजा ,विपर बन्धु शर्मा गुलशन चावला मोहित कुमार ,मिक्की राजकुमार आर के, प्रवीन चोपड़ा बंटू बजाज विपन उप्पल ,नरेश शर्मा महंत कुलवंत राय अरुन कुमार, परदीप कुमार, निर्मजीत अरोड़ा राजीव नरुला, सुशील कुमार शीला, जीवन कुमार, मनोज गखर, करन पूरी बक्शीश शर्मा,सुभाष शर्मा दिनेश शर्मा रमेश सेवा भारती वाले व मातृशक्ति -मालिका चावला, किरन उप्पल अन्य मज़ूद थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: चर्चित वन्तरा रिजॉर्ट से अब तक पांच महिला कर्मी छोड चुकी है, एसआईटी ने स्टाफ से पूछताछ की,

Wed Sep 28 , 2022
ऋषिकेश : भाजपा से निष्कासित विनोद आर्या का बेटा पुलकित आर्या ऐय्याश होने के साथ रिसार्ट में कर्मचारियों से बदसलूकी भी करता था। उसके इस व्यवहार से परेशान होकर करीब पांच साल पहले खुले इस रिसार्ट से अब तक पांच महिला कर्मी नौकरी छोड़कर जा चुकी हैं। इस रहस्य से मंगलवार को […]

You May Like

advertisement