कनाडा में कोलकाता हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रेमचंद्र झा को ब्राह्मण भूषण सम्मान से किया सम्मानित

सेंट्रल डेस्क संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
ब्यूरो चीफ – संजीव कुमारी दूरभाष – 9416191877
देश – विदेश में सनातन धर्म प्रचार के साथ सात्विकता, भारतीय परिधान के प्रति जागरूकता में हमेशा अग्रणी।
कोलकाता : वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन के तत्वाधान में कनाडा में आयोजित दिवाली मिलन समारोह के शुभ अवसर पर विश्व के अनेक देशों के प्रमुख ब्रह्म भक्त, सनातन के पुरोधा उपस्थित हुए, जिसमें पूज्यपाद जगद्गुरु शंकराचार्य जी महाराज के कृपा पात्र शिष्य सनातन के सशक्त प्रहरी श्री प्रेमचंद्र झा को ब्राह्मण भूषण से सम्मानित किया गया।
प्रेमचंद झा का जन्म गांव लगमा, थाना घनश्यामपुर, जिला दरभंगा, विहार में है।
कोलकाता में हाई कोर्ट के वकील हैं।
श्री प्रेमचंद्र झा जी भारत एवं नेपाल की सीमा में पूज्य शंकराचार्य जी महाराज के द्वारा चलाए जा रहे सनातन मान बिंदुओं के रक्षा के लिए, हिंदुओं को जागृत करने के लिए एवं भव्य भारत के निर्माण के लिए गांव-गांव में सम्मेलन, गोष्टी, धर्म सभा का आयोजन कर भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करवाने एवं पुनः विश्व गुरु की पहचान स्थापित करने के लिए लगे रहते हैं ।
50 से अधिक देश में हिंदू राष्ट्र के लिए उनके द्वारा अभियान चल रहा है। उन्होंने 2022 एवं 2023 में आदि शंकराचार्य जयंती के उपलक्ष में तालकटोरा स्टेडियम न्यू दिल्ली में विश्व व्यापी हिंदू राष्ट्र सम्मेलन का आयोजन पूज्य शंकराचार्य जी के सानिध्य में संपन्न कराया था। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू राष्ट्र सम्मेलन नेपाल के जनकपुर धाम में रामनवमी के पावन अवसर पर 2022 मे भी हुआ था।
12 जुलाई 2024 को अपने पैतृक गांव में रामेश्वर महादेव स्थान लगमा घनश्यामपुर जिला दरभंगा में विश्व व्यापी विश्व हिंदू सम्मेलन का आयोजन संपन्न हुआ जो एक मील का पत्थर साबित हुआ विश्व के सभी सनातन प्रेमियों ने इस कार्यक्रम का सराहना किया, जब से पुरी शंकराचार्य जी महाराज हिंदू राष्ट्र के लिए अभियान चला रहे हैं। श्री झा रात दिन अनवरत सनातन को जगाने का काम कर रहे हैं। आज पूरे विश्व में यह चर्चा चल रहा है जो भारत एवं नेपाल जल्द से जल्द हिंदू राष्ट्र होने जा रहा है, जिसमें उनका योगदान अग्रगण्य है।
भारत और नेपाल में शैक्षणिक संस्थान, वैज्ञानिक संस्थान, हाई कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट एवं प्रमुख संस्थानों में जाकर संगोष्ठी ,सभा वहां के प्रमुख के द्वारा आयोजन आयोजित करवा के पूज्य शंकराचार्य जी महाराज का आयोजन उनके उनके विषय में व्याख्यान करवा के सनातन वैदिक ज्ञान का प्रचार प्रसार करवाया।
आज पूरा विश्व वैदिक परंपरा को मानने के लिए बाध्य है एवं वैदिक सनातन परंपरा को स्वीकार करने के लिए तैयार हो रहा है।
पूज्य गुरुदेव कहते हैं जो भी विश्व में आज दिव्यता दिखाई दे रहा है। सभी हमारे वैदिक ज्ञान विज्ञान के कारण ही हैं ,उनका यहा तक कहना है जो वेद में नहीं है वह संसार में कहीं नहीं है। पूज्य गुरुदेव का उद्देश्य है भारत में धर्म नियंत्रित पक्षपात विभिन्न शोषण विनर मुक्त सनातन शासन तंत्र स्थापित करने के लिए सुसंस्कृत, सुशिक्षित, सुरक्षित, संपन्न, सेवा पारायण व्यक्त एवं समाज की संरचना के लिए उनके कृपा पात्र शिष्य श्री प्रेमचंद्र झा जी गांव गांव में प्रचार प्रसार कर मूर्ति रूप दे रहे हैं।




