बिहार: श्रावणी मेला के शुभ अवसर पर आयोजित बोल बम कार्यक्रम में कई राज्यों के कलाकारों की प्रस्तुति

उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार एवं कला संस्कृति युवा विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन भागलपुर द्वारा सुल्तानगंज के असरगंज में 18 अगस्त 2023 से 22. अगस्त 2023 तक आयोजित पांच दिवसीय बोलबम कार्यक्रम में कई राज्यों के कलाकारों के अलावा बिहार राज्य से पूर्णिया जिला के कला भवन का लोक कला प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन केंद्र पूर्णिया का लोक कला दल पूर्णिया के वरिष्ठ रंगकर्मी बिहार कला पुरस्कार (भिखारी ठाकुर अवार्ड) एवं राष्ट्रीय लोक विद पुरस्कार से सम्मानित वरिष्ठ रंगकर्मी विश्वजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम प्रस्तुत कर श्रोताओं एवं कांवरियों के बीच अपनी छाप छोड़ी ।श्रावणी मेला के शुभ अवसर पर आयोजित बोल बम कार्यक्रम में कई राज्यों के कलाकारों की प्रस्तुति हो रही है हरियाणा, राजस्थान ,मध्य प्रदेश और बिहार के कलाकार लोकगीत ,लोक नृत्य एवं भक्ति गीत से कांवड़ियों का मनोबल बढ़ाने एवं मनोरंजन किया जा रहा है और अपनी संस्कृति को आगे की बढ़ाने का काम लोक कलाकारों द्वारा की जा रही है । बोल बम के इस कार्यक्रम मैं बिहार का प्रतिनिधित्व कर रहे कला भवन के लोक कला प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन केंद्र में नृत्य निर्देशक अमित कुंवर, संगीत निर्देशक चांदनी शुक्ला, श्रुति , अनमोल कुमार के अलावा कुल 15 सदस्य दल पांच दिनों तक लोक संस्कृति व भक्ति गीत, संगीत ,नृत्य के जरिए पूर्णिया माटी और बिहार की संस्कृति की झलक दिखला कर लोक संस्कृति को आगे बढ़ने का काम किया जा रहा हैं। लोक कला प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन केंद्र के कलाकारों द्वारा झिझिया, झूमर ,कजरी, जट जटिन, भक्ति नृत्य ,भक्ति संगीत का कार्यक्रम किया जा रहा हैं। ये कार्यक्रम 22 अगस्त या 23 तक चलेगी ।उत्तर मध्य क्षेत्र संस्कृति केंद्र प्रयागराज कार्यक्रम पदाधिकारी अजय गुप्ता के नेतृत्व में सफल कार्यक्रम किया जा रहा है ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: पत्रकार विमल हत्याकांड में चार गिरफ्तार दो अब भी फरा

Sun Aug 20 , 2023
[पूर्णिया बिहार: संस चम्पावती ( पूर्णिया) दैनिक जागरण के पत्रकार विमल यादव कि हत्या मामले में पुलिस ने चार अपराधीयों को गिरफ्तार किया है दो अपराधी पहले से ही जेल में बंद है विमल के पिता की शिकायत पर इस मामले में अररिया पुलिस ने आठ नामजद के खिलाफ प्राथमिकी […]

You May Like

Breaking News

advertisement