अग्रवाल सेवा समिति रजिस्टर्ड बरेली द्वारा आयोजित अग्रवाल वैवाहिक परिचय सम्मेलन के लिए की प्रेसवार्ता

पवन कालरा
बरेली : अग्रवाल सेवा समिति रजिस्टर्ड बरेली द्वारा 22-23 मार्च को अग्रवाल परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह सम्मेलन अग्रसेन पार्क, रामपुर बाग, बरेली में आयोजित किया जाएगा।
इस सम्मेलन में अभी तक के परिचय सम्मेलन के इतिहास में पहली बार लड़कियों के रजिस्ट्रेशन अधिक आए हैं। कल 600 रजिस्ट्रेशन में से 350 से अधिक रजिस्ट्रेशन लड़कियों के आए हैं, जबकि 250 रजिस्ट्रेशन लड़कों के आए हैं।
इस बार परिचय सम्मेलन में पूरे प्रदेश से अग्रवाल समाज के अध्यक्ष और महामंत्री भी उपस्थित रहेंगे। बाहर से आने वाले सभी युवक-युवतियों और उनके अभिभावकों के लिए रहने की व्यवस्था और खाने-पीने की 2 दिन की व्यवस्था भी समिति द्वारा की गई है।
22 मार्च दिन शनिवार को सायं 7 बजे से कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया जा रहा है कवि सम्मेलन के संयोजक रोहित राकेश है जिसमें हाथरस से पदम अलबेला बाराबंकी से श्री विनय शुक्ला जी मेरठ से शुभम त्यागी और पलिया से रंजना द्वारा काव्य पाठ किया जाएगा।
कार्यक्रम में हमारे संरक्षक संजीव अग्रवाल विधायक कैंट बरेली,बरेली मंडल की कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, झारखंड के राज्यपाल महामहिम संतोष कुमार गंगवार, उत्तर प्रदेश के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉक्टर अरुण कुमार सक्सेना, बरेली के सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार, और अर्बन कोऑपरेटिव बैंक की अध्यक्ष श्रुति गंगवार अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कार्यकारी अध्यक्ष अजय अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, फन सिटी कोषाध्यक्ष एवं संयोजक संजय गर्ग, महामंत्री राजीव बूबना, अतुल अग्रवाल, बजरंग ट्रांसपोर्ट मधुर अग्रवाल, सुमित गोयल, कवि रोहित राकेश, राजीव अग्रवाल मिश्री वाले, मुकुल अग्रवाल, मुनीष मित्तल, मनीष अग्रवाल, अन्जय अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, श्रीश गुप्ताजी, मीडिया प्रभारी राज अग्रवाल , सह मीडिया प्रभारी रिशुल गर्ग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के संयोजक समिति के कोषाध्यक्ष श्री संजय गर्ग, सह-संयोजक मनीष अग्रवाल, मधु अग्रवाल, डॉ नूपुर गोयल हैं। पत्रिका संपादक श्री अतुल अग्रवाल, सह-संयोजक मुकुल अग्रवाल और सुमित गोयल हैं। पत्रिका संयोजक श्री अन्जय अग्रवाल, सह-संयोजक उमेश अग्रवाल, नीलेश अग्रवाल हैं। धन संग्रह संयोजक डॉ प्रवीण अग्रवाल, सतीश कुमार मित्तल, संजीव अग्रवाल, पूर्व सभासद एवं नीरव अग्रवाल हैं।