श्री कृष्ण आयुष विवि में प्रो. दीप्ति बनीं आर एंड आई की डायरेक्टर

कुरुक्षेत्र (प्रमोद कौशिक) 22 दिसंबर : श्री कृष्ण आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. वैद्य करतार सिंह धीमान के आदेशानुसार आयुर्वेद अध्ययन एवं अनुसंधान संस्थान के रोग निदान एवं विकृति विज्ञान विभाग की अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. दीप्ति पराशर को आगामी आदेश तक रिसर्च एंड इनोवेशन विभाग की डायरेक्टर नियुक्त किया गया है।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. वैद्य करतार सिंह धीमान ने कहा कि अनुसंधान और नवाचार किसी भी विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता और पहचान को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का माध्यम होते हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि प्रो. दीप्ति पराशर अपने अनुभव, कार्यकुशलता और अकादमिक दृष्टि से विश्वविद्यालय में शोध संस्कृति को और सशक्त बनाएंगी तथा नवाचार को प्रोत्साहित करेंगी। कुलसचिव प्रो. ब्रिजेंद्र सिंह तोमर ने आशा व्यक्त की कि प्रो. दीप्ति पराशर के नेतृत्व में शोध गतिविधियों को नई दिशा मिलेगी। डायरेक्टर पद पर नियुक्ति होने पर कुलपति प्रो. वैद्य करतार सिंह धीमान, कुलसचिव प्रो. ब्रिजेंद्र सिंह तोमर, डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. रणधीर सिंह, आयुर्वेद अध्ययन एवं अनुसंधान संस्थान के प्राचार्य प्रो. आशीष मेहता, डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो. विदुषी त्यागी, स्वस्थवृत्त विभाग की अध्यक्ष प्रो. सीमा रानी, आयुर्वेद संहिता एवं सिद्धांत विभाग के अध्यक्ष प्रो. कृष्ण कुमार, आयुर्वेदिक अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक प्रो. राजा सिंगला, डॉ. प्रेरणा शर्मा, डॉ. लवीना, डॉ. जोरावर सिंह, अदीति शर्मा,समीर, प्रवीण राणा सहित अन्य शिक्षकों व कर्मचारियों ने बुके देकर शुभकामनाएं दीं। डायरेक्टर प्रो. दीप्ति पराशर ने कुलपति प्रो. वैद्य करतार सिंह धीमान एवं कुलसचिव प्रो. ब्रिजेंद्र सिंह तोमर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो दायित्व सौंपा गया है, उसका निर्वहन वे पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण भाव से करेंगी तथा विश्वविद्यालय में शोध एवं नवाचार को नई गति प्रदान करने का हर संभव प्रयास करेंगी।




