कुवि के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग में छात्रों के लिए रोजगार के अपार अवसर उपलब्ध : प्रो. संजीव शर्मा

कुवि के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग में छात्रों के लिए रोजगार के अपार अवसर उपलब्ध : प्रो. संजीव शर्मा
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून।
कुरुक्षेत्र, 3 जून : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार केयू के विभिन्न विभागों एवं संस्थानों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 24 मई 2025 से जारी है। पुस्तकालय विज्ञान विभाग में एम.लिब.आई.एससी. (2 वर्षीय) की 40 सीटों तथा एम.लिब. आई. एससी. (एक वर्षीय) की 30 सीटों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जून 2025 निर्धारित की गई है।
विभाग के अध्यक्ष प्रो. संजीव शर्मा ने बताया कि पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग की स्थापना वर्ष 1969 में पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और आधुनिक कौशल प्रदान करने के लिए हुई थी। यह विभाग हरियाणा में एलआईएस शिक्षा में अग्रणी होने का गौरव प्राप्त है। वर्तमान में दो पाठ्यक्रमों यानी एम.लिब.आई.एससी. (2 वर्षीय) और एम.लिब.आई.एससी. (1 वर्षीय) में प्रवेश के लिए फॉर्म निकले हुए हैं। एम.लिब.आई.एससी. (2 वर्षीय) में प्रवेश लेने की योग्यता किसी भी संकाय में स्नातक/स्नातकोत्तर न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ है, वहीं एम.लिब. आई. एससी. (1 वर्षीय) में प्रवेश लेने की योग्यता बी.लिब.आई.एससी. न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ है।
प्रो. संजीव शर्मा ने बताया कि पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग में छात्रों के लिए रोजगार के अपार अवसर उपलब्ध हैं। वे न केवल स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में लाइब्रेरियन के पदों पर, बल्कि विभिन्न शोध संस्थानों, संसद, मंत्रालयों और निगमों में लाइब्रेरियन, वैज्ञानिक और प्रलेखन अधिकारी के पदों पर भी कार्य कर सकते हैं। छात्रों को परिसर में विविध अनुभव प्राप्त होते हैं। विभाग के पास पर्याप्त बुनियादी ढांचा है जिसमें प्रोजेक्टर के साथ दो कक्षाएं, लगभग 20 सिस्टम वाले दो कंप्यूटर लैब और 1500 से अधिक पुस्तकों वाला एक विभागीय पुस्तकालय शामिल है। इसके अलावा विश्वविद्यालय के पास 4 लाख से अधिक पुस्तकों का एक समृद्ध पुस्तकालय भी हैं।
उन्होंने बताया कि विभाग के पूर्व छात्रों ने अपने पेशेवर क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उनके जुड़ाव के विविध क्षेत्रों में शिक्षण और शैक्षिक प्रशासन, विश्वविद्यालय, कॉलेज और स्कूल पुस्तकालय, सार्वजनिक और विशेष पुस्तकालय, उद्यमिता और स्वरोजगार शामिल हैं। विभाग के कई पूर्व छात्रों ने रजिस्ट्रार, प्रोफेसर, विश्वविद्यालय लाइब्रेरियन, मुख्य वैज्ञानिक के रूप में विभिन्न विश्वविद्यालयों में सेवा की है और वर्तमान में भी सेवा दे रहे हैं।
लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग में ऑनलाइन दाखिले की आवेदन प्रक्रिया 24 मई से शुरू हो चुकी है तथा विद्यार्थी 15 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 21 जून को आयोजित की जाएगी। कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार विद्यार्थियों की दाखिला सम्बंधी जानकारी के लिए ऑनलाइन हेल्पडेस्क भी गठित किया गया है। ऑनलाईन एडमिशन से सम्बन्धित जानकारी के लिए विद्यार्थी कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।