Uncategorized
प्रो. सुमन सिंह ने संभाला बायो-केमिस्ट्री विभाग की अध्यक्ष का कार्यभार

कुरुक्षेत्र, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक 07 अक्टूबर : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के आदेशानुसार बायो-केमिस्ट्री विभाग की प्रोफेसर सुमन सिंह ने आगामी तीन वर्षों के लिए बायो-केमिस्ट्री विभाग की अध्यक्ष का कार्यभार विधिवत रूप से संभाला। यह जानकारी लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने दी।
प्रो. सुमन सिंह ने पदभार संभालने के बाद कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा का आभार प्रकट करते हुए विभाग के हित में कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करने की बात कही। इस नियुक्ति के साथ प्रो. सुमन सिंह अकादमिक काउंसिल व फैकल्टी ऑफ लाईफ सांइसिज़ की सदस्य और बोर्ड ऑफ स्टडीज की अध्यक्ष के रूप में भी कार्य करेंगी। इस अवसर पर प्रो. जसबीर सिंह, डॉ. विनिता भांकर सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।