विश्व कैंसर दिवस पर आयोजित हुई कार्यक्रम

विश्व कैंसर दिवस पर आयोजित हुई कार्यक्रम
पूर्णिया
शनिवार को वर्ल्ड कैंसर डे के उपलक्ष में मध्य विद्यालय उफरैल, पूर्णिया में डॉ अभय कुमार, विभागाध्यक्ष कम्युनिटी मेडिसिन विभाग, राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय पूर्णिया के तत्वाधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कैंसर के अवेयरनेस के लिए किया गया था। इस जागरूकता कार्यक्रम में कैंसर के बारे में बच्चों को कैसे सुरक्षित रखा जाए इस पर अच्छे तरीके से डॉ अभय कुमार ने गूढ़ रहस्य बताएं।खाने में क्या खाना खाया जाना चाहिए, वजन को कैसे संतुलित रखें हैं जिससे कि कैंसर ना हो, रेडिएशन से कैसे बचेंगे, तंबाकू एवं शराब का सेवन करना कितना घातक हो सकता है। नशीले पदार्थों के सेवन से हमें बचना चाहिए बच्चों से कई सवाल पूछने के पश्चात उसमें इसके प्रति रुचि पैदा किया गया। देश को कैसे सुरक्षित रखा जाए, इसके गुण रहस्य बताए गए। उक्त कार्यक्रम का संयुक्त रूप से डॉ अभय कुमार, प्रध्यानाध्यपिका श्रीमती अर्चना कुमारी, समाजसेवी सह जिला परिषद् से सेवानिवृत प्रधान सहायक संजय कुमार ने दीप प्रज्वलित कर शुरू किया गया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अर्चना कुमारी के नेतृत्व में सभी बच्चे गोला बंद होकर मंच के सामने कैंसर सेमीनार एवं वार्तालाप में हिस्सा लिया। कैंसर से बचने के गूढ़ रहस्य को सीखें। सेमिनार के पश्चात स्वास्थ्य कैंप का आयोजन भी किया गया ।स्वास्थ्य कैंप में बच्चों ने हिस्सा लिया एवं दवा लिए। अभिभावक भी अपने स्वास्थ्य का परीक्षण करवाया ,ब्लड शुगर की जाँच करवाया। कई लोगों को उच्च रक्तचाप था, जिनका पता लगा। राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय द्वारा मुफ्त में दवाई भी दी गई । कई अभिभावक को भी निमंत्रण दिया गया था ,जिसके लिए वह आए अभिभावकों का एवं शिक्षकों का ब्लड शुगर जांच की गई, जिन्हें डायबिटीज था उन्हें दवाई भी दी गई। ब्लड प्रेशर की भी शिकायत कई लोगों में मिली, जिसकी दवाई दी गई।पैथोलॉजी विभाग विभागाध्यक्ष डॉ सुजीत मंडल ने भी कैंसर के जाँच के बारे में बताया। चिकित्सकीय परीक्षण में डॉक्टर आदिल, डॉ कुमार हिमांशु, डेंटिस्ट डॉ शिवांगी अदि मौजूद थे। लैब टेक्नीशियन अरविंद कुमार ने ब्लड शुगर की जांच की। चिकित्सा महाविद्यालय के पैरामेडिकल स्टूडेंट्स अविनाश कुमार, सुजीत, अभय, राजा, युवराज कुमार भी कैंप में लगे रहे। किसी भी बीमारी के लिए इलाज से बेहतर हैं बचाव। डा अभय कुमार ने कहा कि अगर बीमारी होने से पहले हम लोग जागरूक हो जाएंगे, तो कई बीमारियों को हम होने ही नहीं देंगे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पातेपुर अंचल में लगाये गये कैंपों का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

Sat Feb 4 , 2023
पातेपुर अंचल में लगाये गये कैंपों का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण हाजीपुर(वैशाली)भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत एनएच-119 (डी) के भू अर्जन से संबंधित रैयतों का भुगतान शीघ्रता से हो सके इसको लेकर पातेपुर अंचल के बहुआरा,दभइच,कोआही,नीरपुर एवं जगदीशपुर में लगाए गए कैंप का जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा के द्वारा वरीय पदाधिकारियों […]

You May Like

Breaking News

advertisement