आज़मगढ़: वेदांता ऑफ नर्सिंग कॉलेज में विश्व हृदय दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

रिपोर्ट पदमाकर पाठक

वेदांता ऑफ नर्सिंग कॉलेज में विश्व हृदय दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन।

आजमगढ़। आज विश्व हृदय दिवस के अवसर पर शहर के लच्छीरामपुर स्थित मशहूर वेदांता हॉस्पिटल के डायरेक्टर विशाल जयसवाल और रित्विक जयसवाल के नेतृत्व में वेदांता ऑफ नर्सिंग कॉलेज के प्रांगण में छात्र छात्राओ द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सीएमओ आई एन तिवारी, एसीएमओ संजय सिंह, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ परवेज़ अख्तर का वेदांता ऑफ ग्रुप के द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नर्शिंग की छात्र छात्राओं द्वारा हृदय दिवस पर मंच नाटक के द्वारा बताया गया कि आम जीवन में हम कैसे लापरवाही के कारण ह्रदय से संबंधित रोगों का शिकार हो जाते हैं, ऐसी स्थिति में हम किस प्रकार से अपने जीवन को सुव्यवस्थित रखें की ह्रदय से संबंधित खतरनाक बीमारियों से हमारी सुरक्षा हो सके। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आई एन तिवारी ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि हृदय दिवस अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाने लगा है। कहा की युवा अपनी फिजिकल एक्टिविटी बढ़ाए, दैनिक दिनचर्या, नियमित व्यायाम, संतुलित आहार के साथ साथ सामाजिक रूप से एक दूसरे से जुड़े और मदद के लिए तैयार रहे जिससे हमारा हृदय और समाज दोनो ही स्वस्थ रहेगा। वही वेदांता हॉस्पिटल के कार्डियो डॉक्टर शकील अहमद ने बताया कि आज के लोगो में धूम्रपान और अनियमित खान पान की वजह से ज्यादातर हर उम्र के लोगों में हार्ट से संबंधित केसेज देखने को मिल रहे है। इससे बचाव के लिए धूम्रपान और फास्ट फूड से बचे, चीनी और नमक का सेवन कम करे, नियमित व्यायाम करे और प्रतिदिन लगभग 45 मिनट तक टहले। समय पर लिपिड टेस्ट करवा कर अपने डॉक्टर से सलाह ले।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मतगणना के अंतिम चरण में अंदर जाने से रोका तो आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर पथराव किया,

Thu Sep 29 , 2022
रूड़की स्टोरी अंदर जाने की अनुमति नही दी तो कर दिया पथराव , नारसन ब्लॉक की मतगणना अंतिम चरण में आते आते आज़ाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उस वक्त पुलिस पर पथराव कर दिया जब आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद (रावण ) को मतगणना परिसर में […]

You May Like

advertisement