पर्यावरण का संरक्षण हम सबकी सामूहिक जिम्मेवारी : प्रो. सोमनाथ सचदेवा

पर्यावरण का संरक्षण हम सबकी सामूहिक जिम्मेवारी : प्रो. सोमनाथ सचदेवा।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर किया पौधारोपण।
विश्व पर्यावरण दिवस पर कैम्पस में पक्षियों व अन्य जीवों के लिए गर्मी के मौसम में जलपात्र रखने के अभियान की हुई शुरूआत।

कुरुक्षेत्र, 5 जून : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि पर्यावरण को लेकर लोगों को जागरूक किया जा सके। उन्होंने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण हम सबकी सामूहिक जिम्मेवारी है। हम सभी को मिलकर इस जिम्मेवारी का निर्वहन करना है।
वे सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर कुलपति कार्यालय के प्रांगण में केयू इको क्लब तथा केयू के जूलोजी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में पौधारोपण करते हुए बोल रहे थे। इस अवसर पर कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने पक्षियों व अन्य जीवों के लिए पानी के जलपात्र भी छायादार स्थल पर लगवाने के लिए विद्यार्थियों व शोधार्थियों को भेंट किए व आह्वान किया कि ग्रीष्म ऋतु में हमें सभी जीवों के लिए पानी की व्यवस्था करके पर्यावरण सरंक्षण में योगदान देना चाहिए।
प्रो. सोमनाथ ने कहा कि इस बार विश्व पर्यावरण दिवस की थीम बीट द प्लास्टिक पाल्यूशन है। धरती पर जीवन के लालन पालन के लिए पर्यावरण प्रकृति का उपहार है। वह प्रत्येक तत्व जिसका उपयोग हम जीवित रहने के लिए करते हैं वह सभी पर्यावरण के अन्तर्गत आते हैं जैसे- हवा, पानी प्रकाश, भूमि, पेड़, जंगल और अन्य प्राकृतिक तत्व। हमारा पर्यावरण धरती पर स्वस्थ जीवन को अस्तित्व में रखने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस मौके पर डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. अनिल वशिष्ठ, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. शुचिस्मिता, डिप्टी एनवायरमेंट नोडल आफिसर डॉ. दीपक राय व डॉ. मीनाक्षी सुहाग ने भी पौधारोपण किया।
इस मौके पर डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. अनिल वशिष्ठ व छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. शुचिस्मिता, कुटा प्रधान डॉ. आनंद, डॉ. संदीप कंदवाल, परीक्षा नियंत्रक डॉ. हुकम सिंह, प्रो. परमेश कुमार, प्रो. अनिल गुप्ता, जूलोजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. दीपक राय बब्बर, डॉ. महासिंह पूनिया, डॉ. मीनाक्षी सुहाग, डॉ. अनिता भटनागर, डॉ. जितेन्द्र कुमार, डॉ. सोमवीर जाखड, डॉ. परमजीत कौर, डॉ. पूनम भारद्वाज, डॉ. सरिता राणा, कुलपति के ओएसडी डॉ. पवन रोहिल्ला, सहायक – कुलसचिव विनोद कुमार, नरेन्द्र निम्मा, अंशुल, राजपाल, अनिल लोहट, रूपेश खन्ना, सहित शिक्षक, शोधार्थी, विद्यार्थी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पर्यावरण को बचाने के लिए सभी को बदलनी होगी अपनी जीवन शैली : आराधना

Mon Jun 5 , 2023
पर्यावरण को बचाने के लिए सभी को बदलनी होगी अपनी जीवन शैली : आराधना। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 सेशन जज आराधना साहनी ने विश्व पर्यावरण दिवस पर एडीआर सेंटर में किया पौधारोपण। सैशन जज आराधना साहनी ने वितरित किए पौधे।उमंग समाज सेवी संस्था के सहयोग […]

You May Like

advertisement