मनोविज्ञान और व्यवहार विज्ञान का जीवन में बड़ा महत्व : प्रोफेसर दिनेश कुमार

मनोविज्ञान और व्यवहार विज्ञान का जीवन में बड़ा महत्व : प्रोफेसर दिनेश कुमार
गुरुग्राम, प्रमोद कौशिक : श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार ने कहा कि मनोविज्ञान और व्यवहार विज्ञान का जीवन में बहुत महत्व है। यह गूढ़ विषय हैं। इन पर गहन शोध होना चाहिए। वह गुरुग्राम स्थित ट्रांजिट कैंपस में मनोविज्ञान एवं व्यवहार विज्ञान विभाग में बिहेवियरल काउंसलिंग सेल तथा बायोफीडबैक लेबोरेटरी का उद्घाटन करते हुए बोल रहे थे। प्रोफेसर दिनेश कुमार ने कहा कि यह दोनों आयाम मनोविज्ञान और व्यवहार विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों के लिए काफ़ी उपयोगी सिद्ध होंगे।
इस अवसर पर ट्रांजिट कैंपस की निदेशक प्रोफेसर सुजाता शाही ने विषय के शिक्षकों और विद्यार्थियों को बधाई दी। बिहेवियरल काउंसलिंग सेल की स्थापना विश्वविद्यालय के छात्रों तथा समुदाय में मनोवैज्ञानिक कल्याण को बढ़ावा देने तथा जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से की गई है। यह केंद्र मनोवैज्ञानिक कठिनाइयों, मानसिक स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं, दैनिक कार्यों में आने वाली चुनौतियों से जूझ रहे लोगों को काउंसलिंग सहायता प्रदान करेगा तथा एक स्वस्थ और अधिक उदार समुदाय विकसित करने में मदद करेगा। नवस्थापित बायोफीडबैक लेबोरेटरी उन्नत उपकरणों से सुसज्जित है जो व्यक्ति की शारीरिक गतिविधियों पर निगरानी रखते हैं। बायोफीडबैक थेरेपी शरीर की प्रतिक्रियाओं के प्रति जागरूकता और नियंत्रण विकसित करने में सहायक होती है, जिससे तनाव प्रबंधन, भावनात्मक नियमन तथा समग्र कल्याण में मदद मिलती है।
इस अवसर पर डॉ. शिव कुमार, डॉ. गुरप्रीत कौर, सुश्री कोमल, सुश्री अंजु, डॉ. कल्पना महेश्वरी, डॉ. अजय तथा अन्य लोग शामिल थे।




