Uncategorized
देहरादून: कुंज विहार और बंजारा वाला में एडीबी के कार्यों से जनता दुखी

देहरादून: कुंज विहार और बंजारा वाला में एडीबी के कार्यों से जनता दुखी,
सागर मलिक
सीवरेज और पेयजल लाइन के कार्यों को लगभग तीन साल पूरे होने जा रहे हैं, पर इन लोगों का कार्य ख़त्म नहीं हो रहा है, सबसे बड़ी बात यह है कि इन लोगों के पास ना तो लेबर है और ना ही इनके पास सामान होता है जब भी पूछे इन लोगों से तो ये बोलते हैं कि सीमेंट खत्म हो गया है, अभी कुंज विहार की हालत देख कर मैने साइड इंजीनियर सौरव खैर जी को फ़ोन किया तब वो बोले कि सीमेंट खत्म हो गया है,और ना ही ये लोग पूरा करना चाह रहे हैं, जनता में लगातार रोष उत्पन्न हो रहा है, घरों से निकलना बहुत मुश्किल हो रहा है,
ना तो ये लोग महापौर की सुन रहे हैं और ना ही क्षेत्र के विधायक और ना ही जनप्रतिनिधि की सुन रहे हैं, एक महीने से पीने का पानी बह रहा है, इनको परवाह नहीं है,