पंजाब महावीर दल मंदिर कमेटी द्वारा श्री हनुमान जी की अखंड ज्योति प्रज्वलित कर 51,000 सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का लिया गया संकल्प

(पंजाब)फिरोजपुर 22 मार्च [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
प्रथम पूज्य श्री गणेश जी की कृपा से पंजाब महावीर दल मंदिर समिति बाजार नंबर 1 द्वारा श्री हनुमान जी की अखंड ज्योति प्रज्वलित कर 51 हजार सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का संकल्प लिया गया। जिसमें मंदिर समिति के सरपरस्त घनश्याम सिंगला, प्रधान विशाल गुप्ता,सचिव राधे मोहन शर्मा,कोषाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल,प्रकल्प प्रभारी अनुज गोयल,घनश्याम दत्ता,अविनाश, शैरी,धीरज बक्शी,विपन गर्ग,सुनील जैन,हेमंत सिंगला,सनी मित्तल,रजत अग्रवाल,मयंक मित्तल,कुलभूषण मेहतानी,पंडित कृष्ण,पंडित विमल,महिला मंडल सहित अन्य श्रद्धाुलुजन उपस्थित थे। जिसमें संकल्प के बाद हनुमान चालीसा जी का पाठ प्रारंभ किया गया और फिर मंदिर कमेटी ने हनुमान चालीसा पाठ में हर प्रकार के सहयोग देने के लिए भक्त जनों का दिल की गहराइयों से धन्यवाद किया और साथ ही नगर निवासियों और भक्तजनों से आग्रह किया है कि वह अधिक से अधिक संख्या में मंदिर प्रांगण में पहुंचकर श्री हनुमान चालीसा का पाठ कर धर्म लाभ उठाएं।