बिहार:संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में एक किलो मीटर से लंबा रंगोली बनाकर पूर्णिया ने इतिहास रच दिया

संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में एक किलो मीटर से लंबा रंगोली बनाकर पूर्णिया ने इतिहास रच दिया

पूर्णिया

भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर सवेरा द्वारा आयोजित रंगोली उत्सव में चार साल की शानवी को मुख्य अतिथि बनाया गया ।बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम पर इस पूरे कार्यक्रम में उपस्थित 150 से ज्यादा महिलाओ और लड़कियों ने 250 रंगोली बना कर एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया ।सवेरा के अध्यक्ष बिनोद आशीष ने बताया कि 1085 मीटर लंबा रंगोली बना कर प्रतिभागियों ने अपने पूर्णिया के इतिहास में सबसे लंबा रंगोली बना कर भारत सरकार के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में देश भर में एक अलग पहचान बनाके पूर्णिया को गौरवान्वित किया है जो हम सब के लिए गर्व की बात है ।
उन्होंने बताया कि पूर्णिया शहर की बीचोबीच स्थित डी एस ए ग्राउंड में आयोजित इस ऐतिहासिक आयोजन में शहर की किसी महिला स्वतंत्रता सेनानी , शिक्षा विद,प्रसिद्ध समाजसेवी या ऐसी महिला को समर्पित करना था जिनका पूर्णिया के इतिहास में बड़ी उपलव्धि रही हो , ऐसे में 100 से ज्यादा जानकर प्रबुद्ध लोगो की रायशुमारी के बाद पूर्णिया महिला कॉलेज की स्थापना में प्रमुख भूमिका निभाने वाली लेखिका ,शिक्षा विद एवं विख्यात समाजसेवी स्वर्गीया श्रीमती उमा वर्मा को समर्पित किया गया जिसने जिले की बेटियों के लिए एक ऐसे संस्थान की स्थापना की जिससे हजारों बेटियों के जीवन मे एक नई रोशनी मिली ।
पहली बार इतने बड़े रंगोली प्रतियोगिता की गवाह बना पूर्णिया का डी एस ए ग्राउंड में इस रंगोली उत्सव में आई चार साल की शानवी ने अपने छोटे हाथों से चार रंगोली बनाई इतने कम उम्र में इतनी लगन और उत्साह से बेटी बचाओ थीम पे अपने हुनर से सबको प्रभावित किया जिसकी वजह से उपस्थित सभी लोगों ने शानवी को मुख्य अतिथि बनाकर बेटी का मान बढ़ाया। पूरा रंगोली उत्सव का थीम संदीप कुमार और प्रख्यात पेंटर किशोर कुमार रॉय उर्फ गुलू दा ने बनाया ।साथ ही इसी विषय पर प्रख्यात रंगकर्मी मिथलेश रॉय की टीम ने नुक्कड़ नाटक का भी प्रदर्शन किया । लोकप्रिय गायक विनय यादव की म्यूजिकल टीम ने राज सोनी के साथ देशभक्ति गीतों से सबके अंदर एक नया उत्साह भर दिया ।कार्यक्रम में उपस्थित पूर्णिया की महिला सशक्तीकरण में अग्रणी भूमिका निभाने वाली सरिता रॉय , गुंजा बैंगानी, हिना सईद ,पंकजा कुमारी कार्यक्रम की सूत्रधार आरती झा ने मिलकर रंगोली में आयुष राज की रंगोली को प्रथम , प्रसिद्ध दंत चिकिसक डॉ सुमन गुप्ता को द्वितीय एवं सुमित कुमार आलोक को तृतीय पुरस्कार दिया गया । इसके साथ साथ समाजसेवा के क्षेत्र में सरिता रॉय , खेल के क्षेत्र में प्रतिमा कुमारी और कला के क्षेत्र में रंजना शर्मा एवं खुशबू कुमारी को सम्मानित किया गया । मुख्य वक्ता के तौर पर दिलीप कुमार दीपक ,डी एस ए के अध्यक्ष गौतम वर्मा एवं रहमान जी उपस्थित मुख्य रूप में उपस्थित थे ।मुख्य वक्ता के रूप में अपने संबोधन में दिलीप कुमार दीपक ने कहा कि आज पूर्णिया के कलाकारों अब तक का सबसे बड़ा एक किलोमीटर से ज्यादा लंबा रंगोली बनाकर पूर्णिया को राष्ट्रीय मानचित्र पर ला दिया है जो पूर्णिया के लिए गर्व की बात है ।इस कार्यक्रम में मनोज कुमार झा , मुकेश चौधरी , केशव कुमार सुमित , मुकेश ,शिवम , चंद्रभानु गौतम चंदन एवं शिवानी कुमारी ने प्रमुख भूमिका निभाई ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:तिरसकुंड में गणतंत्र दिवस पर नहीं होगा कोई कार्यक्रम

Wed Jan 26 , 2022
तिरसकुंड में गणतंत्र दिवस पर नहीं होगा कोई कार्यक्रम सिमराहा (अररिया) । फारबिसगंज प्रखंड स्थित तिरसकुंड के प्राथमिक विद्यालय आदिवासी टोला मधुरा में मंगलवार को गणतंत्र दिवस मनाने को लेकर विद्यालय शिक्षा समिति की एक बैठक कोविड – 19 के प्रोटोकॉल के तहत की गई । जिसमें प्रधानाध्यापक कुमार राजीव […]

You May Like

Breaking News

advertisement