लू के थपेड़ों से ओपीडी में कतार, पारा 42 के पार

संवाददाता :खुशहाल अहमद महराजगंज

लू के थपेड़ों से ओपीडी में कतार, पारा 42 के पार

जिला अस्पताल में डायरिया और डी हाईड्रेशन के मरीज बढ़े।

वैशवारा न्यूज एजेंसी
महराजगंज। अधिकतम पारा 42 के पार पहुंचते ही लू के थपेड़ोंं ने लोगों को बेहाल कर दिया है। बढ़ती गर्मी का सीधा असर जिला अस्पताल की ओपीडी में दिखाई दे रहा है। डायरिया और डी हाईड्रेशन के मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई है। शुक्रवार को पंजीकरण काउंटर से लेकर डॉक्टर के कक्ष तक भीड़ दिखी। आंख व त्वचा के रोगियों की भी संख्या बढ़ रही है।
लू की चपेट में आकर बच्चे डी हाईट्रेशन से पीड़ित हो रहे हैं। गर्मी के चलते बच्चे व बुजुर्ग ज्यादा बीमार पड़ रहे हैं। जिला अस्पताल के संक्रामक रोग वार्ड भर गया है। जिला अस्पताल के फिजिशियन डॉ. भानु प्रताप सिंह ने बताया कि गर्मी के अलावा दूषित पानी पीने, खराब खाना खाने, गंदगी की वजह से लोग बीमार हो रहे हैं।
इन बातों का विशेष रखें ख्याल
गर्मी के मौसम में स्वास्थ्य का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। डॉक्टरों के अनुसार इस मौसम में स्वच्छता का विशेषज्ञ ध्यान रखें। ताजे फलों और सब्जियों का सेवन करें। ऐसे मौसमी फलों का सेवन जरूर करें जिसमें पानी की मात्रा अधिक होती है। स्ट्रीट फूड से परहेज करें। स्वच्छ पानी पीएं। धूप में निकलना जरूरी हो तो सन ग्लास और सूती गमछा का इस्तेमाल करें।

कोट
तापमान बढ़ने से डायरिया, डी हाईड्रेशन जैसी बीमारियों के मरीज आ रहे हैं। गर्मी के कारण मरीजों की संख्या बढ़ी है। सभी वार्ड में स्टाफ नर्स व अन्य कर्मियों को जरूरी निर्देश दिए गए हैं।

डॉ. एपी भार्गव, सीएमएस, जिला अस्पताल

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अजमेर: एआईसीसी के पर्यवेक्षक सुखविंदर सरकारिया पहुँचे एक दिवसीय दौरे पर अजमेर

Sat Jun 10 , 2023
ब्यूरो चीफ सैयद हामिद अलीएआईसीसी के पर्यवेक्षक सुखविंदर सरकारिया पहुँचे एक दिवसीय दौरे पर अजमेरअखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राजस्थान प्रभारी द्वारा नियुक्त सुखजिंदर सिंह रंधावा पर्यवेक्षक सरदार सुखविंदर सिंह सरकारिया शनिवार को अजमेर जिले के दौरे पर रहें। सरकारिया ने आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस नेताओं से मुलाकात […]

You May Like

Breaking News

advertisement