रायबरेली आज कलेक्ट्रेट परिसर धूमधाम से मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस
रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
रायबरेली आज कलेक्ट्रेट परिसर धूमधाम से मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस और संविधान लागू होने के 75 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है। जिले भर में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। स्कूल कालेजों, निजी प्रतिष्ठानों व सरकारी कार्यालय में पूरे शान के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। मुख्य कार्यक्रम पुलिस लाइन में आयोजित किया गया है । सर्वप्रथम जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पर
ध्वजरोहण किया, गया हर्षिता माथुर ने बताया कि हमलोग कलेक्ट्रेट प्रांगण में मनाया है जनपद में इस दिवस को बहुत धूम धाम से मनाया गया है। सभी लोगों को हार्दिक बधाई देती हूं सभी लोग अनुशासन से इस त्योहार को मनाए, सदर तहसील में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल शर्मा ने बड़ी धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया, अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा द्वारा एसपी ऑफिस में भी धूम धाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया पुलिस लाइन ग्राउण्ड पर
परेड को सलामी दी। इसके बाद परेड कमाण्डर प्रथम की ओर से कार्यभार ग्रहण किया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए गणतंत्र दिवस के बारे में लोगों को जानकारी दी। इसके बाद विभिन्न विद्यालयों की ओर से मनमोहक सांस्कृति कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई।