राहुल गांधी को खुद प्रशिक्षण की जरूरत: मोहनलाल बडौली

कुरूक्षेत्र में कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का तंज।
कुरुक्षेत्र, (प्रमोद कौशिक) 21 जनवरी : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहनलाल बडौली ने कुरुक्षेत्र में कांग्रेस की कार्यशाला में पहुंचे राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा है कि राहुल गांधी को खुद प्रशिक्षण लेने की जरूरत है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस को सही नेतृत्व की जरूरत है, राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस लगातार चुनाव हार रही है, लेकिन राहुल गांधी मंथन करने की बजाय मोदी सरकार द्वारा लागू की जा रही कल्याणकारी योजनाओं का भी विरोध करते हैं। बडौली ने कहा राहुल गांधी सहित तमाम कांग्रेसी नेता केवल विरोध करने के लिए सरकार का विरोध करते हैं, इनके पास कोई मुद्दा नहीं बचा है।
मोहनलाल बडौली ने कहा कि कांग्रेस के पास न नेता है, न नेतृत्व है, न नीति है, न नियत है और न ही मुद्दे है इसलिए कांग्रेस हर चुनाव में पिछड़ रही है। कांग्रेस जनता को कभी ईवीम के नाम पर तो कभी वोट चोरी के नाम पर और कभी एसआईआर के नाम पर तो कभी वीबी जीरामजी के नाम पर भर्मित करने का प्रयास करती है, लेकिन प्रदेश और देश की जनता वोट की चोट से कांग्रेस को जवाब देती है। पहले हरियाणा, फिर महाराष्ट्र और अभी हाल ही में बिहार में हुए विधानसभा चुनावों के परिणाम ने स्पष्ट कर दिया कि जनता कांग्रेस के झूठे वादे और भ्रम की राजनीति में आने वाली नहीं है। राहुल गांधी के लिए राजनीति पार्ट टाइम जॉब की तरह है, वे चुनाव के दौरान कभी विदेश यात्रा पर निकल जाते हैं तो कभी देश मे रहते हुए भी अपनी पार्टी के लिए प्रचार करने नहीं जाते। जब से राहुल गांधी ने कांग्रेस की कमान संभाली है तब से कांग्रेस 2014, 2019 और 2024 के तीन लोकसभा चुनावों सहित 95 से ज्यादा चुनाव हारे हैं। इन्हें प्रशिक्षण नहीं आत्ममंथन की जरूरत है। बडौली ने हरियाणा कांग्रेस की आंतरिक कलह पर तंज कसते हुए कहा कि हरियाणा में कांग्रेस कई धड़ों में बंटी हुई है। एक तरफ ‘बापू-बेटा’ की जोड़ी है, तो दूसरी तरफ अन्य बड़े नेता एक-दूसरे को नीचा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ते। जो पार्टी अपने घर को नहीं संभाल पा रही, वह हरियाणा की जनता का क्या भला करेगी?
बडौली ने मोदी सरकार और नायब सैनी सरकार की योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि आयुष्मान भारत, किसान सम्मान निधि और उज्ज्वला योजना ने गरीबों के जीवन में सीधा बदलाव लाया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हरियाणा में हमने पारदर्शी शासन दिया है, जहाँ युवाओं को योग्यता के आधार पर नौकरियां मिल रही हैं, जबकि कांग्रेस के समय ‘पर्ची और खर्ची’ का बोलबाला था।”
बडौली ने अंत में कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस केवल नकारात्मकता की राजनीति कर रहे हैं। उनके पास सरकार के खिलाफ कोई ठोस मुद्दा नहीं है। जनता अब इनके बहकावे में आने वाली नहीं है और विकास की राह पर चल रही भाजपा के साथ मजबूती से खड़ी है।




