ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी गठित

जयपुर राजस्थान, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक 17 दिसम्बर : ग्रामीण पत्रकारों के हितों के लिए निरंतर सक्रिय ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने राजस्थान में संगठन को मजबूती प्रदान करने की दिशा में एक अहम कदम उठाया है।

एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी प्रसाद गुप्ता के मार्गदर्शन में राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी का गठन कर दिया गया है। इस महत्वपूर्ण संगठनात्मक विस्तार की जानकारी प्रदेश अध्यक्ष शेखर चंद जैन ने जयपुर में दी।
उन्होंने बताया कि प्रदेश कार्यकारिणी में कमलेश कुमार मोदी को उपाध्यक्ष, राजेश मेहता को वरिष्ठ प्रदेश महासचिव तथा अभिषेक छल्लानी को प्रदेश महासचिव नियुक्त किया गया है। वहीं अनिल कुमार मंसाली को सचिव, संजय बिहाणी को संगठन सचिव, विष्णु दत्त धीमान को प्रदेश प्रवक्ता, राजेंद्र कुमार जांगिड़ को कोषाध्यक्ष और रितेश कुमार बाबेल को संप्रेक्षक का दायित्व सौंपा गया है।
प्रदेश कार्यकारिणी में भावना शर्मा, भवन लाल वर्मा, नरेश कमानी, विजय शर्मा, पवन सैनी, मनीष शर्मा और नरपत सिंह को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को पत्रकार हितों की रक्षा, ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं के समाधान और संगठन के विस्तार की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इस अवसर पर वरिष्ठ महासचिव राजेश मेहता ने बताया कि प्रदेश कार्यकारिणी के कुछ अन्य पदों पर शीघ्र ही मनोनयन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूत करने के उद्देश्य से जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा, अजमेर, बीकानेर, अलवर, सीकर, झुंझुनूं, नागौर, चूरू, भीलवाड़ा और भरतपुर सहित प्रदेश के सभी जिलों में शाखाएं गठित करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इसके लिए स्थानीय पत्रकारों से संपर्क अभियान चलाया जा रहा है।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की इस पहल को लेकर राजस्थान पत्रिका, दैनिक भास्कर, नवज्योति, दैनिक नवज्योति, प्रभात खबर (राजस्थान संस्करण) सहित कई समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं में संगठन के विस्तार को लेकर सकारात्मक चर्चाएं देखी जा रही हैं। पत्रकार जगत में यह माना जा रहा है कि एसोसिएशन का यह कदम राजस्थान में कार्यरत ग्रामीण एवं तहसील स्तर के पत्रकारों को एक मजबूत मंच प्रदान करेगा।
प्रदेश अध्यक्ष शेखर चंद जैन ने कहा कि संगठन का उद्देश्य पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा के साथ-साथ उनकी सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा को सुनिश्चित करना है। उन्होंने सभी पत्रकार साथियों से संगठन से जुड़कर इसे और अधिक सशक्त बनाने की अपील की।



