राजीव सभरवाल, अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) उत्तर-प्रदेश पुलिस अकादमी मुरादाबाद द्वारा प्रशिक्षण सम्बन्धी आवश्यक संसाधनों, मूलभूत सुविधाओं के संबंध में आरटीसी बरेली की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया

राजीव सभरवाल, अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) उत्तर-प्रदेश पुलिस अकादमी मुरादाबाद द्वारा प्रशिक्षण सम्बन्धी आवश्यक संसाधनों, मूलभूत सुविधाओं के संबंध में आरटीसी बरेली की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : राजीव सभरवाल, अपर पुलिस महानिदेशक उत्तर-प्रदेश पुलिस अकादमी मुरादाबाद के जनपद बरेली आगमन पर पुलिस लाइन में गार्द द्वारा सलामी दी गयी। तत्पश्चात महोदय द्वारा श्री रमित शर्मा, अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली, श्री अजय कुमार साहनी, पुलिस उपमहानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र बरेली, श्री अनुराग आर्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली के साथ रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में आरटीसी व्यवस्थाओं का वर्चुअली (पीपीटी) के माध्यम से अवलोकन किया गया।
इसके उपरान्त महोदय द्वारा उच्चाधिकारीगणों के साथ रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर (आरटीसी) की व्यवस्थाओं का भौतिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान एडीजी महोदय ने आरटीसी प्रशिक्षु बैरक ( रानी लक्ष्मीबाई काम्पलैक्स व अहिल्याबाई काम्पलैक्स), भोजनालय, आवासीय कक्ष, मनोरंजन कक्ष ( टेबिल टेनिस, कैरम, मैगजीन एवं बुक स्टोर, टीवी कक्ष) स्नानागार, आउटडोर स्पोर्ट्स, परेड़ ग्राउंड, आर0टी0सी0 कन्ट्रोल रुम, इंटरेक्टिव बोर्ड से सज्जित क्लास रूम आदि का गहनता से निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षण केंद्र की स्वच्छता, बुनियादी सुविधाओं, प्रशिक्षु आरक्षियों के रहन-सहन, और प्रशिक्षण व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ताकि प्रशिक्षण प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके। तत्पश्चात महोदय द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन बरेली से चौपला चौराहा होते हुये पुरानी पुलिस लाइन तक पैदल भ्रमण करते हुये पुलिस मार्डन स्कूल में भी आवश्यक सुविधाओं का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, पुलिस अधीक्षक यातायात, पुलिस अधीक्षक उत्तरी, क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय/लाइन, क्षेत्राधिकारी कार्यालय, प्रतिसार निरीक्षक बरेली व अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।