देश की आन्तरिक सुरक्षा के लिए सिविल डिफेन्स वार्डनों का प्रशिक्षित होना जरूरी: राकेश मिश्र

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : किसी आपात स्थिति, युद्ध अथवा प्राकृतिक आपदा के दौरान देश के नागरिकों की सुरक्षा में सिविल डिफेन्स के वार्डनों की भूमिका अत्याधिक महत्वपूर्ण हो जाती है। नागरिक सुरक्षा के वार्डनों को आपदा के लिए प्रशिक्षित करने के लिए भारत सरकार द्वारा आगामी अक्टूबर और नवम्बर माह में एक प्रशिक्षण प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है।
यह जानकारी नागरिक सुरक्षा कोर के उपनियंत्रक राकेश कुमार मिश्र ने राजकीय इण्टर काॅलेज सभागार में सिविल लाइन प्रभाग की बैठक को सम्बोधित करते हुए दी। उन्होंने बताया कि यह प्रोग्राम केन्द्र सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा देश के सभी 217 जिलों में किया जाना है। बरेली प्राथमिकता में है। बरेली के लगभग 360 वार्डनों को प्रशिक्षित किये जाने का लक्ष्य है।
उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण में वार्डनों को युद्ध के हालात हों या प्राकृतिक आपदा, सभी के दौरान नागरिकों की सुरक्षा कैसे की जाये, सिखाया जाएगा। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य है कि किसी आपात स्थिति में घटनास्थल तक एक्सपर्ट के पहुंचने तक घटना या दुर्घटना के असर को न्यूनतम किया सके। इसके लिए स्थानीय वार्डन प्रथम पंक्ति के सिपाही के तौर पर कार्य करते हैं।
डिप्टी चीफ वार्डन रंजीत वशिष्ठ ने कहा कि वार्डनों का कोई विकल्प नहीं है। कहीं किसी आपात स्थिति में यदि एक सुरक्षा बल नहीं पहुंच पाता है तो दूसरा उपलब्ध हो जाता है। लेकिन नागरिक सुरक्षा के वार्डनों का कोई स्थानापन्न नहीं है। इसलिए सभी वार्डन इस प्रशिक्षण को पूरी तन्मयता से प्राप्त करें।
एडीसी पंकज ने कहा कि युवा वार्डनों को यह प्रशिक्षण अवश्य लेना चाहिए। निकट भविष्य में यह पूरी संभावना है कि आने वाली नौकरियों में प्रशिक्षित वार्डनों को प्राथमिकता दी जाये। ऐसे में इस प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र का महत्व और बढ़ जाता है।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रभागीय वार्डन दिनेश यादव ने मीटिंग में उपस्थित लगभग एकसौ वार्डनों का आभार व्यक्त किया। कहा कि वार्डनों की बड़ी संख्या में उपस्थिति यह स्पष्ट बता रही है कि प्रभाग के वार्डन पूरे जोश से इस प्रशिक्षण के लिए तैयार हैं।
बैठक में ये रहे मौजूद
उपरोक्त पदाधिकारियों के अलावा डिप्टी डिवीजनल वार्डन अनिल शर्मा, कंवलजीत सिंह, एसओ आलोक शंखधर, डाॅ. चारु मेहरोत्रा, आईसीओ स्वदेश कुमारी, अर्चना राजपूत, फीरोज हैदर एवं सुनील यादव के साथ ही पोस्ट वार्डन विशाल गुप्ता, दीप्तांशु दीक्षित, संजय कुमार शर्मा, विशाल रस्तोगी, प्रवेश दीक्षित, असद जैदी, हरपाल सिंह, आसिया अली और विशाल शर्मा समेत बड़ी संख्या में वार्डन मौजूद रहे।