सीमा पर तैनात जवानों के लिए भेजी गई राखियां

जिले से भेजी जा रही लगभग 76 हजार राखियां सेना के जवानों की कलाईयों पर बांधी जाएंगी

भूतपूर्व सैनिकों को सौंपकर किया राखियों को रवाना

जांजगीर चांपा 17 अगस्त 2023/भारतीय सीमाओं पर तैनात भारतीय जवानों के लिए जिले से राखियां भेजी गई हैं। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में अपर कलेक्टर श्री एस.पी.वैद्य के हाथों भूतपूर्व सैनिक कल्याण संघ जिला जांजगीर-चांपा को यह राखियां सुपुर्द की गई। इस दौरान वंदे मातरम, भारत माता की जयकारों के साथ गांवों व शहरों से एकत्रित राखियां को जिला मुख्यालय से बिलासपुर के लिए रवाना किया गया, जहां पर संभाग के सभी जिलों की राखियों को एकत्रित कर नईदिल्ली रवाना किया जाएगा। जिले से भेजी जा रही लगभग 76 हजार राखियां सेना के जवानों की कलाईयों पर बांधी जाएंगी।
       जिला प्रशासन की ओर से जनप्रतिनिधियों, अधिकारी, कर्मचारियों, संस्थाओं, संगठन, स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थियों, स्व सहायता समूह की महिलाओं सहित सभी से अपील की गई थी, इसके बाद सभी ने अपनी हिस्सेदारी निभाते हुए राखियां जिला पंचायत जांजगीर चांपा सहित भूतपूर्व सैनिक कल्याण संघ के पास भेजी गई। भूतपूर्व सैनिक कल्याण संघ अध्यक्ष श्री जवाहरलाल यादव ने बताया कि पूर्व सैनिक महासभा छत्तीसगढ़ के तत्वावधान राखियां एकत्रित की जा रही है। राखियों को देश के सैनिकों तक पहुंचाने के लिए सेना मुख्यालय दिल्ली में ग्यारह लाख, ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. ज्योति पटेल सहित वरिष्ठ अधिकारियों के सहयोग से राखियां एकत्रित करने का कार्य संभव हो सका है। गांव, शहरों से रक्षासूत्र, राखियों को एकत्रित किया गया, जिसे जिला से बिलासपुर संभाग भेजा गया, जहां से यह राखियां नईदिल्ली सेना मुख्यालय तक पहुंचाई जाएंगी। जिन्हें देश की विभिन्न सीमाओं पर तैनात वीर सिपाहियों की कलाईयों पर रक्षाबंधन पर्व के दिन बांधा जाएगा। इस मौके पर अपर कलेक्टर श्री गुड्डू लाल जगत, संयुक्त कलेक्टर डॉ आराध्या राहुल कुमार सहित सूबेदार श्री जवाहरलाल यादव अध्यक्ष, हवलदार श्री आसीम धर दीवान सचिव, श्री रोहित सारथी जिला संयोजक, श्री प्रवीण राठौर कोषाध्यक्ष, श्री धर्मेंद्र साहू, श्री अरुण यादव, श्री राकेश राठौर, श्री वैद्यनाथ राठौर, श्री राजेंद्र पांडे, श्री दीपक यादव ,सूबेदार श्री भरत देवांगन, श्री रामनरेश श्रीवास, श्री गंगाराम पटेल, श्री जितेंद्र कुमार एवं श्री अशोक राठौर, श्री रामगोपाल जायसवाल आदि मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जिला स्तरीय आबकारी नियंत्रण कक्ष स्थापित

Thu Aug 17 , 2023
दूरभाष क्रमांक – 07817-296371  जांजगीर-चांपा 17 अगस्त 2023 /आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के परिप्रेक्ष्य में जिला स्तर पर आबकारी नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जिला स्तरीय आबकारी नियंत्रण कक्ष वार्ड क्रमांक 08, हाई स्कूल के पास स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष क्रमांक 07817-296371 है। आम जनता उक्त नंबर […]

You May Like

Breaking News

advertisement