1948 से स्थापित लोको रामा नाटक क्लब, लोको शेड, फिरोजपुर की स्टेज पर श्री रामचंद्र जी के जीवन पर आधारित रामलीला का हुआ मंचन

1948 से स्थापित लोको रामा नाटक क्लब, लोको शेड, फिरोजपुर की स्टेज पर श्री रामचंद्र जी के जीवन पर आधारित रामलीला का हुआ मंचन

फिरोजपुर 27 सितंबर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:=

1948 से स्थापित लोको रामा नाटक कल्ब, लोको शेड फिरोजपुर की स्टेज पर श्री राम चंद्र जी के जीवन पर अधारित राम लीला का मंचन शुरू किया। लोको शेड, खूह चाह पारसीआ के बच्चों ने “इतनी शक्ति हमें देना दाता मन का विश्वास कमजोर हो ना” सुना कर प्रार्थना की। मंचन का शुभ आरंभ क्लब के चेयरमैन जनक राज शर्मा, जोनल सेक्रेटरी एन एफ आई आर (रेलवे), हरबंस गुलेरिया, सुशील कुमार, विश्वनाथ , निशा शर्मा जी ने अपने कर कमलों से किया। गौरव शर्मा, राजेश कुमार बॉबी, सुनील, रवि शर्मा,सुबेग सिंह,बबलू , मनोज शर्मा मनी ने आए हुए रामायण भग्तों का हार्दिक स्वागत किया।
डायरेक्टर रवि कुमार, सुनील कुमार ज्ञानी जी के निर्देशन में राम लीला के मंचन दौरान महाराज दशरथ द्वारा शब्दभेदी बाण से घायल श्रवण कुमार की पीड़ा व पुत्र वियोग में तड़प तड़प कर प्राण त्याग रहे श्रवण कुमार के माता पिता को देख पंडाल में बैठे दर्शक रोते देखे गए। श्रवण के माता का मरते हुए दिया गया श्राप ही रघुवंश के लिए वरदान साबित हुआ।
मंच संचालक की भूमिका में राजेश वासुदेवा जी ने अपने रोल को बाखूबी निभाया। रामलीला का मंचन देखने आए बड़ी संख्या में राम भक्त उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

श्री रामा कृष्णा ड्रामाटिक क्लब की सुनहरी स्टेज पर सीता स्वयंवर पेश किया गया

Tue Sep 27 , 2022
श्री रामा कृष्णा ड्रामाटिक क्लब की सुनहरी स्टेज पर सीता स्वयंवर पेश किया गया लक्ष्मण और भगवान परशुराम जी के संवादों का श्री राम भक्तों द्वारा आनंद उठाया फिरोजपुर 27 सितंबर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:= श्री रामा कृष्णा ड्रामाटिक क्लब की स्टेज पर सीता स्वयंवर पेश किया गया , […]

You May Like

advertisement