सावन में शिवलिंग पर नाग नागिन का जोड़ा चढ़ाए-कथा वाचक राष्पिंदर् शास्त्री

फिरोजपुर 28 जुलाई [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
प्राचीन श्री राधा कृष्ण मन्दिर, बाजार रामसूख दास नित्य सावन मास की श्रृंगार आरती उपरान्त पुजारी व कथा वाचक राष्पिंदर् शास्त्री नें मन्दिर आए सभी भक्तों क़ो बताया कि हिंदू धर्म में श्रावण मास का विशेष महत्व माना जाता है। क्योंकि यह भोलेनाथ का प्रिय महीना है। इस महीने में शिवभक्त महादेव को प्रसन्न करने के लिए पूजा-पाठ और व्रत करते हैं। साथ ही, शिवलिंग पर बहुत सी चीजें भी चढ़ाते हैं, जिनमें से एक है नाग नागिन का जोड़ा।
जो कि यह नाग पंचमी या सावन शिवरात्रि जैसे शुभ अवसरों पर चढ़ाना विशेष फलदायी माना जाता है। लेकिन सावन के महीने में किसी भी दिन शिवलिंग पर धार्मिक मान्यता के अनुसार, सावन में चांदी के नाग-नागिन का जोड़ा शिवलिंग पर चढ़ाने से काल सर्प दोष से मुक्ति मिलती है और धन-धान्य में बरकत होती है। भगवान शिव की कृपा प्राप्त करने और नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने का भी एक सरल उपाय माना जाता है
शिवलिंग पर नाग-नागिन का जोड़ा चढ़ाना एक धार्मिक मान्यता है। काल सर्प दोष से मुक्ति पाने और भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए शिवलिंग पर चांदी का नाग नागिन का जोड़ा शिवलिंग पर चढ़ाएं। शिवलिंग का अभिषेक दूध, जल, शहद, घी और दही से करें.
इस दौरान “ॐ नमःशिवाय” मंत्र का 11 या 108 बार जापकरें।