राष्ट्र अर्पण संगठन ने शहीद चौक पर दिल्ली की घटना में मारे गये लोगों को दी श्रद्धांजलि

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : आतंकी घटना के विरोध में राष्ट्रार्पण संस्था ने आज एक पैदल मार्च का आयोजन किया। दिल्ली में हुई आतंकवादी घटना के विरोध में राष्ट्रार्पण-स्वर्णिम, सशक्त व सनातन राष्ट्र को गति अभियान के अंतर्गत आज गुरूवार को पैदल मार्च निकालकर बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी गयी।
पदयात्रा के दौरान राष्ट्रार्पण महानगर अध्यक्ष सुदेश गुप्ता ने बताया कि आज गुरुवार शाम 6 बजे से शील चौराहे से सलेक्शन प्वाइंट चौराहा स्थित शहीद पंकज अरोड़ा स्मारक तक पैदल मार्च करते हुए संगठन के पदाधिकारियों ने शहीद स्मारक पर बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सुदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में जो आत्मघाती घटना हुई, उसमे जो भी निर्दोष लोग मारे गये राष्ट्र अर्पण उनको श्रद्धांजलि देते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं, सरकार द्वारा जो कार्यवाही की गयी उसकी सरहाना करते है इस कुत्सित कार्य की संगठन घोर निंदा करता है।
नारी गरिमा मोर्चा की महानगर अध्यक्ष राशि पाराशरी ने आतंकवाद को कोढ़ बताते हुए इस कृत्य की घोर निंदा की। साथ ही देशवासियों को इस घटना को लेकर संगठित होकर लडाई लड़ने का आह्वान किया।
जिलाध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा ने कहा कि हमारा संगठन अडिग रूप ने हर राष्ट्रभक्त व्यक्ति के साथ खड़ा है हम विश्वास दिलाते हैं कि जहां भी आतंकवाद या समाज पर कुठाराघात होगा वहाँ हम ढाल बनकर खडे मिलेंगे।
महानगर महामंत्री सोमिल अग्रवाल ने कहा कि आज हम उन निर्दोषों के लिए भले मोमबत्तियां जला रहे हैं लेकिन आने वाले समय मे हम संघर्ष करेंगे और आतंकवाद को देश से खत्म करके रहेंगे।
कार्यक्रम में शामिल अन्य लोगों में डॉक्टर निरंजन सिंह, विशाल वर्मा, सुभाष वर्मा, श्रीमती शिवानी वर्मा, महेश पांडे, मोहित गंगवार, राजकमल सिंह, सत्यम सक्सेना, पवन गंगवार, पप्पू कश्यप, जयपाल कश्यप, प्रेम मित्र, हर्षित मिश्रा, मनोज राठौर, निखिल राठौर, विशाल कुशवाहा, सचिन सिंह, शिवम, विमल, शिवम मिश्रा, मनोज कुमार शर्मा, सचिन श्याम भारतीय, कौशिक टंडन, अभिनव रस्तोगी, शेखर, तरुण कपूर, सुधा अग्रवाल, अरुण गुप्ता, महेश पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।




