Uncategorized

नेगी की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत आरसीसी सेमीफाइनल में

ओसिस को हरा दिल्ली ने दर्ज की शानदार जीत

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : पत्रकार क्रिकेटर्स क्लब रजि के तत्वाधान में खेली जा रही छठी शकुंतला देवी मेमोरियल T-20 प्राइजमनी क्रिकेट लीग के दूसरे दिन दो मुकाबले खेले गए l पहले मुकाबले में रवि ब्रदर्स दिल्ली ने व दूसरे मुकाबले में आरसीसी ने शानदार जीत दर्ज की l पहले मुकाबले में ओसिस क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया l बल्लेबाजी करने उतरी रवि ब्रदर्स दिल्ली की टीम से ओपनर्स ने शानदार शुरुवात की l जिसमें सिद्धार्थ के ताबड़तोड़ 42 व नीरज भाटी की नाबाद 33 रनों की पारी की बदौलत 177 रनों का लक्ष्य ओसिस को दिया जवाब में उतरी ओसिस की टीम 125 रनों पर ही सिमट गई l ओसिस की ओर से जुनैद ने सर्वाधिक 36 रनों की पारी खेली रवि ब्रदर्स की ओर से दिव्यांशु ने तीन व अंकित-नीरज ने दो-दो विकेट लिए l रवि ब्रदर्स दिल्ली ने मुकाबले को 51 रन से जीत लिया l वहीं दूसरे मुकाबले में एमएलसीसी ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीसी ने 20 ओवर में 134 रनों का लक्ष्य रखा l आरसीसी के स्टार बल्लेबाज दीक्षांशु नेगी ने ताबड़तोड़ 59 रनों की पारी खेली,एमएलसीसी की ओर से कृष्ण मोहन ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार ओवरों में मात्र 12 रन देकर 6 विकेट झटके लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमएलसीसी 68 रनों पर ही सिमट गई आरसीसी की ओर से अभिषेक द्विवेदी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में मात्र 11 देकर 4 विकेट लिए l
क्लब के अध्यक्ष सुनील सक्सेना व सचिव प्रशांत रायजादा ने बताया कि कल दो मुकाबले खेले जाएंगे पहला मुकाबला एसआरएमएस बनाम टीचर्स क्रिकेट क्लब व दूसरा मुकाबला गज ग्रीन्स बनाम आई के रेड के मध्य होगा l आज के मैच की अंपायरिंग मुनजिऱ नियाज़ी व पिंटू चौधरी एवं स्कॉरिंग साईं सक्सेना ने की l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button