बिहार: समाहरणालय सभाकक्ष पूर्णिया में जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह -जिलाधिकारी, श्री कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त सभी राजनैतिक दलों के जिला अध्यक्ष एवं सचिवों तथा सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के साथ मतदान केंद्रों के युक्तिकरण से संबंधित की बैठक

समाहरणालय सभाकक्ष पूर्णिया में जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह -जिलाधिकारी, श्री कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त सभी राजनैतिक दलों के जिला अध्यक्ष एवं सचिवों तथा सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के साथ मतदान केंद्रों के युक्तिकरण से संबंधित बैठक आहूत की गई। विदित हो कि भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार मतदान केंद्रों के संदर्भ में युक्तिकरण एवं संशोधन की कार्रवाई की जानी है। अर्हता तिथि 1 जनवरी 2024 के आधार पर प्रारूप निर्वाचन सूची का प्रकाशन दिनांक 17 अक्टूबर 2023 को होना निर्धारित है । बैठक के दौरान जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती संजुला कुमारी द्वारा बताया गया कि जिस बुथ पर 1500 से अधिक मतदाता होने की स्थिति में नए मतदान केंद्रों का प्रस्ताव,मतदान केंद्रों के भौतिक सत्यापन के पश्चात मतदान केंद्रों में संशोधन का प्रस्ताव है। दावा आपत्ति की अवधि 10 अगस्त 2023 से 19 अगस्त 2023 के बीच निर्धारित। प्राप्त दावा आपत्तियों की जांच संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के स्तर से किया जाएगा तथा अभिलेख भी संधारित किया जाएगा,सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी प्रारूप मतदान केंद्रों की सूची का अवलोकन करें एवं जो आवश्यक सुधार करना हो,करने के पश्चात शुद्ध रूप से मतदान केंद्रों की सूची जिला निर्वाचन कार्यालय को 25 अगस्त 2023 तक अचूक रूप से अंतिम प्रकाशन हेतु उपलब्ध कराएंगे, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी मतदान केंद्रों की सूची को अंतिम प्रकाशन के पूर्व दावा आपत्ति का निस्तार करने के पश्चात समेकित सूची निर्माण करेंगे । सभी राजनीतिक दल के उपस्थित प्रतिनिधियों को बताया गया कि दावा आपत्ति अवधी 10 अक्टूबर 2023 से 19 अक्टूबर 2023 तक निर्धारित है। यदि किसी मतदान केंद्र पर आपत्ति है तो संबंधित प्रखंड कार्यालय,अनुमंडल कार्यालय एवं जिला निर्वाचन कार्यालय, पूर्णिया को दावा आपत्ति दिया जा सकता है । नियत अवधि के पश्चात प्राप्त दावा आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा । जिला निर्वाचन पदाधिकारी महोदय द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि माननीयों द्वारा दिए गए उचित सुझावों को प्राथमिकता के आधार पर ध्यान दिया जाएगा और उसका त्वरित निष्पादन कराया जाएगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी महोदय द्वारा बैठक में उपस्थित सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधिगण से अनुरोध किया गया कि अपने अपने बीएलओ की सूची ससमय समर्पित किया जाए। सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि निर्वाचन कार्य एवं मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन तथा प्राप्त दवा पति का निराकरण स समय करना सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर सहायक समाहर्ता श्री गौरव कुमार,उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती संजुला कुमारी, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तथा मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल क्रमशः आरजेडी,जनता दल यूनाइटेड,भारतीय जनता पार्टी, बीएसपी,आईएनसी,सीपीआई,एनसीपी, सीपीआई एमएल, एलजेपी के जिला अध्यक्ष एवं सचिवगण द्वारा भाग लिया गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़ उत्तर प्रदेश: शादी का झाँसा देकर दुष्कर्म के मामले में अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे

Fri Aug 11 , 2023
थाना रानी की सराय शादी का झाँसा देकर दुष्कर्म से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार पूर्व की घटना-दिनांक 05.08.2023 को वादिनी निवासी थाना रानी की सराय आजमगढ उम्र 20 द्वारा तहरीर दिया गया कि अभियुक्त राहुल यादव पुत्र रामदरश यादव पता खैरपुर जगजीवन थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ द्वारा वादिनी को […]

You May Like

Breaking News

advertisement