Uncategorized

बस डिपो आज़मगढ़ में चालक–परिचालकों हेतु सामान्य स्वास्थ्य शिविर आयोजित, 151 का पंजीकरण



जनपद आज़मगढ़ के बस डिपो परिसर स्थित बैठक हाल में राज्यव्यापी कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के 128 क्रियाशील बस डिपो में कार्यरत चालक, परिचालक एवं सहयोगी स्टाफ के सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण के उद्देश्य से एक दिवसीय विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 151 कर्मचारियों का पंजीकरण किया गया।
शिविर का उद्घाटन मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एन. आर. वर्मा एवं क्षेत्रीय प्रबंधक श्री मनोज बाजपेई द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर कर्मचारियों को निःशुल्क नेत्र परीक्षण, टीबी स्क्रीनिंग, एचआईवी जाँच, एसटीआई तथा हेपेटाइटिस (बी एवं सी) से संबंधित स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराई गईं।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एन. आर. वर्मा ने कहा कि सड़क सुरक्षा एवं दुर्घटना रोकथाम की दृष्टि से चालक–परिचालकों की नियमित स्वास्थ्य जाँच अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने यह भी बताया कि शिविर में उपलब्ध सभी जाँच सेवाएँ पूर्णतः निःशुल्क हैं तथा जाँच रिपोर्ट पूर्ण गोपनीयता के साथ प्रदान की जाती हैं।
यह स्वास्थ्य शिविर स्वास्थ्य शिविर नोडल अधिकारी डॉ. वाई. प्रसाद (डीटीओ, आज़मगढ़) की देखरेख में रोडवेज आज़मगढ़ एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। शिविर में सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ एचआईवी, सिफलिस, हेपेटाइटिस बी एवं सी की जाँच तथा टीबी स्क्रीनिंग की गई।
शिविर के आँकड़ों के अनुसार 146 व्यक्तियों की एचआईवी, सिफलिस एवं हेपेटाइटिस बी/सी जाँच, 146 व्यक्तियों की टीबी स्क्रीनिंग की गई, जिसमें किसी भी व्यक्ति में टीबी की पुष्टि नहीं हुई। इसके अतिरिक्त 64 कर्मचारियों का नेत्र परीक्षण भी किया गया।
शिविर के दौरान श्रीमंत जादूगर श्री एस. के. सिंह द्वारा जादूगरी कला के माध्यम से स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश दिया गया तथा कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया गया।
शिविर में डॉ. नीतीश सिंह, डॉ. आस्था सिंह, नेत्र परीक्षक अधिकारी के. के. पांडेय, अभिषेक पाण्डेय, फार्मासिस्ट संगीता राय, काउंसलर नवनीत चौबे, रंजू श्रीवास्तव, माया सिंह, योगेन्द्र शर्मा, एलटी रमेश यादव, रामप्रवेश, एसएसके मैनेजर जसवंत सिंह, टीआई काउंसलर प्रतिभा श्रीवास्तव, लिंक वर्कर संदीप, दिनेश, मनीषा, अमरजीत, विवेक यादव, किरण प्रजापति सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।
आज़मगढ़ डिपो के स्टेशन इंचार्ज श्री पाण्डेय एवं प्रवेश सिंह द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया। दिशा टीम के बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने दोनों विभागों के मध्य समन्वय स्थापित कर शिविर को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया।
कार्यक्रम के अंत में सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, अंबेडकर डिपो द्वारा स्वास्थ्य विभाग से आई समस्त टीमों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel