अखिल भारतीय वैश्य-महासम्मेलन बिहार प्रदेश का पुनर्गठन।
ढाका विधायक माननीय पवन जयसवाल बने प्रदेश अध्यक्ष

अखिल भारतीय वैश्य-महासम्मेलन बिहार प्रदेश का पुनर्गठन।
ढाका विधायक माननीय पवन जयसवाल बने प्रदेश अध्यक्ष
अररिया
अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व-सांसद डॉ गिरीश संघी ने,बिहार प्रदेश इकाई का पुनर्गठन करते हुए,ढाका विधानसभा के विधायक पवन जयसवाल को अखिल भारतीय वैश्य-महासम्मेलन-बिहार प्रदेश का, प्रदेश-अध्यक्ष मनोनीत किया है। उनके मनोनयन से वैश्य समाज मैं उल्लास का माहौल है और विधायक पवन जयसवाल को,बधाइयों का तांता लगा हुआ है ।अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन बिहार प्रदेश के पूर्व वरिष्ठ-उपाध्यक्ष सह-प्रभारी पूर्णिया एवं सहरसा प्रमंडल शंकर प्रसाद साह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर नव मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष की जानकारी देते हुए चंपारण जिला ढाका के विधायक पवन जयसवाल को बिहार प्रदेश का अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए अपनी ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई दी है । शंकर प्रसाद साह ने बताया कि विधायक पवन जयसवाल युवा नेता हैं उनके अध्यक्ष बनने से बिहार प्रदेश मैं वैश्य महासम्मेलन का एक धारदार संगठन बनेगा और वैश्य समाज के रचनात्मक दिशा मिलेगी ।
अन्य दर्जनों प्रबोध वैश्य परिवार के सदस्यों ने भी उन्हें अपनी बधाई दी है । बधाई देने वालों में पूर्व जिला अध्यक्ष अररिया अरविंद गोयल,राजकुमार,मंगल चंद अग्रवाल ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय युवा महासचिव इंजीनियर सावन सागर, बिहार तैलिक साहू सभा के पूर्व जिला अध्यक्ष सच्चिदानंद सा मुन्ना जिला अध्यक्ष जयप्रकाश साह,साहू वैश्य के उपेंद्र साह,कृष्णा कुमार साह अशोक कुमार साह, नीरज साह पूर्व वार्ड पार्षद कन्हैया साह,सुशील साह,प्रीतम गुप्ता,श्रीमती रीता गुप्ता,अरुण कुमार निराला,डोमी साह, युवा वैश्य प्रखंड अध्यक्ष रोशन पूर्वे, व्यवसाई किशोर,भगत उमेश भगत,मनोज भगत,रघुनंदन साह, सुशांत रजत रंजन उर्फ राजू पप्पू साह आदि दर्जनों वैश्य परिवार के वरिष्ठ जनों ने अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मदरसा यतीम खाना का शिक्षा विभाग ने किया निरीक्षण

Thu Dec 1 , 2022
मदरसा यतीम खाना का शिक्षा विभाग ने किया निरीक्षणअररियागुरुवार को प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक प्रो. फैज अहमद साहब व प्रोजेक्ट मैनेजर फरमान खान साहब एमआरसी मदरसा इस्लामिया अनाथालय अररिया ने मदरसे का निरीक्षण करने के बाद मदरसा शिक्षकों के साथ बैठक किया । बैठक में आए हुए […]

You May Like

Breaking News

advertisement