आज़मगढ़: खाद्यान्न वितरण मे अनियमिता पर दो के खिलाफ रिपोट दर्ज


आजमगढ़ 20 जनवरी– जिला पूर्ति अधिकारी सुनील कुमार पुष्कर ने अवगत कराया कि जगदीश जैशवार, उचित दर विक्रेता ग्राम पंचायत-गद्दनपुर हिच्छनपट्टी, विकास खण्ड-बिलरियागंज, तहसील-सगड़ी, आजमगढ़ की जांच राम प्रवेश पूर्ति निरीक्षक बिलरियागंज द्वारा दिनांक 19 जनवरी 2022 को करायी गयी, जिसमें 31 बोरी (16.05 कु0) गेहूँ व 04 बोरी (02 कु0) चावल कम पाया गया और कुछ कार्डधारकों को निर्धारित मात्रा से कम खाद्यान्न वितरण किया जाना पाया गया, जिसके दृष्टिगत जिलाधिकारी के आदेश पर थाना कन्धरापुर में राम प्रवेश पूर्ति निरीक्षक, बिलरियागंज द्वारा जगदीश जैशवार, उचित दर विक्रेता, ग्राम पंचायत-गद्दनपुर हिच्छनपट्टी, विकास खण्ड बिलरियागंज, तहसील सगड़ी, आजमगढ़ के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अन्तर्गत प्रथम रिपोर्ट दर्ज करायी गयी।
इसी के साथ ही संजय कुमार ग्राम पंचायत बेलहथा, विकास खण्ड-रानी की सराय, तहसील सदर, आजमगढ़ के वितरण की जॉच पूर्ति निरीक्षक, रानी की सराय द्वारा दिनांक 19 जनवरी 2022 को करायी गयी, जिसमें गेहूँ 3.62 कु0, चावल 3.42 कु0 कम पाया गया और कुछ कार्डधारकों में निर्धारित मात्रा से कम मात्रा में खाद्यान्न वितरण किया जाना पाया गया, जिसके दृष्टिगत जिलाधिकारी के आदेश पर थाना सिधारी में सुरेन्द्र प्रताप, पूर्ति निरीक्षक, रानी की सराय द्वारा संजय कुमार, ग्राम पंचायत-बेलहथा, विकास खण्ड- रानी की सराय, तहसील सदर, आजमगढ़ के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अन्तर्गत प्रथम रिपोर्ट दर्ज करायी गयी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मेहनगर आज़मगढ़:स्वास्थ्य कर्मियों की अनुपस्थिति से मरीज परेशान

Fri Jan 21 , 2022
स्वास्थ्य कर्मियों की अनुपस्थिति से मरीज परेशान। मेहनगर आजमगढ़।मेहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर स्वास्थ्य कर्मियों के उपस्थित न होने से मरीज परेशान हैं। कोविड टीकाकरण के लिए भी आम लोग भटकते दिखें।कोविड- 19 के टीकाकरण और जानकारी के लिए हेल्प डेस्क बनाया गया है किन्तु वहाँ कोई बैठता ही नहीं […]

You May Like

Breaking News

advertisement