कुरुक्षेत्र के सेक्टर 30 में सड़क का मुहूर्त एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन

कुरुक्षेत्र के सेक्टर 30 में सड़क का मुहूर्त एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

कुरुक्षेत्र, 5 फरवरी : रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 30 कुरुक्षेत्र के तत्वावधान में सेक्टर 30 में सड़क का मुहूर्त एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर थानेसर विधायक सुभाष सुधा ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा राइस मिलर्स एसोसिएशन प्रेसिडेंट ज्वैल सिंगला ने की। इस अवसर पर जिला परिषद कुरुक्षेत्र के वाइस प्रेसिडेंट डीपी चौधरी, एचएसवीपी के कार्यकारी अभियंता योगेश्वर, एसडीओ सुखविंदर सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष देवी दयाल शर्मा, थानेसर ब्लॉक समिति चेयरमैन प्रतिनिधि राममेहर आचार्य, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान पंडित सुरेश कुमार, उपसचिव प्रेम सिंह, डॉ. गणेश दत्त लाडवा, कोषाध्यक्ष प्रवीण शर्मा भी मौजूद रहे। विधायक द्वारा सेक्टर 30 की सर्विस रोड का मुहूर्त किया गया। अभिनंदन समारोह में बोलते हुए मुख्य अतिथि सुभाष सुधा ने एसोसिएशन के प्रधान पंडित सुरेश कुमार एवं कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि इनके प्रयासों से सेक्टर 30 का लगातार विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन के द्वारा भारत माता चौक बनवाने व सड़क को सीधा करने, मंदिर की जगह अलॉट करवाने, समुदायिक केंद्र के निर्माण का कार्य शुरू कराने जैसी समस्याओं का शीघ्र ही समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए हमारी सरकार लगातार प्रयास कर रही है। कुरुक्षेत्र में बहुत सारी ऐसी योजनाएं चल रही हैं जिनसे आमजन को लाभ होगा। इस अवसर पर उन्होंने डॉ. केवल कृष्ण एवं कोषाध्यक्ष प्रवीण शर्मा को बधाई देते हुए कहा कि इनके लगातार प्रयासों से सेक्टर 30 के सभी कार्य अनवरत हो रहे हैं। इस अवसर पर ज्वेल सिंगला, डीपी चौधरी, देवी दयाल शर्मा एवं आचार्य राम मेहर ने अपने विचार रखते हुए कहा कि कुरुक्षेत्र को विधायक सुभाष सुधा ने नई दिशा प्रदान की है। वर्तमान में कुरुक्षेत्र में लगी तिरंगा लाइटों से कुरुक्षेत्र की सुंदरता में चार चांद लग गए हैं। इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रधान एवं कार्यकारिणी के सदस्यों ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। एसोसिएशन के प्रतिनिधि डॉ. केवल कृष्ण ने मंच संचालन करते हुए विधायक के समक्ष सेक्टर 30 की समस्याओं को रखा और एसोसिएशन के द्वारा विधायक जी को ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन के सदस्य जय किशन शर्मा, सुरेंद्र कुमार, गुलाब सिंह हरि कृष्ण शर्मा एवं अवनीश गोयल, सुनील कुमार, सतीश शर्मा, सीपी शर्मा, हरपाल सिंह, सरदार इंदर सिंह, भाजपा कुरुक्षेत्र मंडल अध्यक्ष एडवोकेट दीपक चौहान, तेजपाल सिंह राजपाल शर्मा, बृजभूषण कौशिक, एचएस सैनी, मनीष जिंदल, कृष्ण शास्त्री, रुपेश गौड़, हसला के राज्य उपप्रधान डॉ. तरसेम कौशिक, विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश महामंत्री अतुल शर्मा, भाजपा जिला महामंत्री सुशील राणा, राजेश कुमार, टीका सिंह, टेक सिंह, ईश्वर शर्मा, भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता दुष्यंत बक्शी, एससी मोर्चा के प्रदेश सचिव रामपाल पाली सहित यशपाल शर्मा, हिमांशु शर्मा, कलाल माजरा के सरपंच कुलदीप, विनोद कुमार, चेतन बजाज, भाजपा उपाध्यक्ष धीरज वालिया अभी सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
विधायक सुभाष सुधा सम्बोधित करते हुए, साथ में मंच पर मौजूद अन्य एवं उपस्थिति।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लालकुआं: ओवरलोडिंग निकासी बंद करने को लेकर धरना प्रदर्शन,

Sun Feb 5 , 2023
स्लग, धरना प्रदर्शन रिपोर्टर, गौरव गुप्ता स्थान,लालकुआं एंकर,लालकुआं गौला खनन संघर्ष समिति के बैनर तले आज सैकड़ों वाहन स्वामियों ने ओवरलोडिंग निकासी बंंद करने कि मांग को लेकर मोटाहल्दू स्थित देवभूमि स्टोन क्रेशर के मुख्य गेट के बाहर धरना प्रदर्शन किया इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी की इधर धरने कि […]

You May Like

Breaking News

advertisement