Uncategorized

शीशगढ़ और शेरगढ़ रोड़ पर रोडवेज बसों का दोबारा संचालन शुरू। व्यापारियों ने विधायक डॉ डीसी वर्मा का आभार किया व्यक्त

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : फतेहगंज पश्चिमी , मीरगंज विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा की पहल और उनके अथक प्रयास से बरेली से शीशगढ़ और शेरगढ़ तक जाने इलेक्ट्रॉनिक रोडवेज बसों का संचलन हुआ शुरू। व्यापारियों एवं कस्बा वासियों ने विधायक जी का किया आभार व्यक्त। जानकारी के अनुसार विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान व्यापारी सचिन चौहान ने बताया कि कस्बा फतेहगंज पश्चिमी, शाही, शीशगढ़ और शेरगढ़ क्षेत्र की जनता एवं व्यापारियों को जिला मुख्यालय तक पहुंचाने के लिए काफी समस्या का सामना करना पड़ता था। लोग टेंपो एवं अन्य गाड़ियों का सहारा लेकर बड़ी मुश्किलों से जिला मुख्यालय तक पहुंच पाते थे। क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा ने क्षेत्र की जनता और व्यापारियों की आवा गमन की समस्याओं को देखते हुए विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा ने सिटी इलेक्ट्रॉनिक बसों का संचालन शुरू कराया। और उसके बाद फतेहगंज पश्चिमी लोधी नगर, स्टेशन रोड पर सिंचाई विभाग की भूमि पर रोडवेज बस स्टैंड बनवाया था।बरेली की सिटी इलेक्ट्रॉनिक बसें बरेली से फतेहगंज पश्चिमी होते हुए शीशगढ़ और शेरगढ़ तक जाया करती थी। जिससे (आमजन को) जनता को जिला मुख्यालय आने जाने की सुविधा मिल रही थी। सोमवार को अचानक रोडवेज के अधिकारियों ने नए शासन आदेश पर बरेली से देहात क्षेत्र में शीशगढ़ और शेरगढ़ तक जाने वाली इलेक्ट्रॉनिक सिटी बसों का संचालन अचानक बंद कर दिया। व्यापारियों एवं आम जनता के अनुरोध पर एवं उनके आने-जाने की समस्याओं को देखते हुए विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा ने रोडवेज अधिकारियों से बातचीत की और अथक प्रयास किया। उसके बाद विधायक जी ने देहात क्षेत्र के लिए 10 नई रोडवेज बसों का संचालन शुरू कराया। विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा ने बताया कि सोमवार को अचानक सिटी इलेक्ट्रॉनिक बसों का संचालन एवं बसों का आवागमन बंद कर दिया गया था जनता की आने जाने वाली समस्याओं को देखते हुए नई 10 रोडवेज बसों का संचालन आवागमन शुरू करा दिया गया है यह नई रोडवेज बसें पहले की तरह नियमित रूप से बरेली से फतेहगंज पश्चिमी, शाही, शीशगढ़, दुनका, सहोडा होते हुए आया जाया करेंगी। जिससे आमजन को राहत मिल सकेगी। विधायक डॉक्टर जीसी वर्मा ने आश्वस्त किया है कि जनता की सुविधा सर्वोपरि है और आगे भी आमजन को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। रोडवेज बसों का संचालन शुरू होने के बाद व्यापारी सचिन चौहान, ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र यादव, पूर्व प्रधान वेदपाल सिंह, जिला पंचायत सदस्य ममता गंगवार, मेला अध्यक्ष उवेंद्र सिंह चौहान, केपी राणा, डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, सभासद प्रदीप गुप्ता, सभासद अबोध सिंह चक्रवीर सिंह चौहान, रमन जयसवाल, पूर्व चेयरमैन विजय कुमार गुप्ता, पूर्व ब्लाक प्रमुख देवपाल सिंह चौहान, दीपक तोमर, अमित सिंह, शीतल भारद्वाज, दुर्ग पाल सिंह, धर्मेंद्र सिंह उर्फ मोनू ठाकुर, गौरव मिश्रा जगतपाल सिंह आदि ग्राम प्रधानों, बीडीसी सदस्यों, जिला पंचायत सदस्यों एवं समाजसेवियों ने विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel