Uncategorized
रोटरी क्लब फिरोजपुर शहर द्वारा सियाराम वेलफेयर सोसाइटी सदस्यों के सहयोग से दीपावली के उपलक्ष में 21 जरूरतमंद महिलाओं/व्यक्तियों को सितंबर महीने का राशन किया गया वितरण

रोटरी क्लब फिरोजपुर शहर द्वारा सियाराम वेलफेयर सोसाइटी सदस्यों के सहयोग से दीपावली के उपलक्ष में 21 जरूरतमंद महिलाओं/व्यक्तियों को सितंबर महीने का राशन किया गया वितरण।
श्री कृपाल सिंह मक्कड़ रोटेरियन मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे।
पंजाब (फिरोजपुर)
19 अक्टूबर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}=
सियाराम वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों द्वारा श्री जगदीश बजाज एवं संदीप सिंगला, रोटेरियन महामंत्री, रोटरी क्लब फिरोजपुर की अध्यक्षता में 21 जरूरतमंद व्यक्तियों/महिलाओं को सितंबर महीने का राशन वितरण किया गया।
श्री कृपाल सिंह मक्कड़ रोटेरियन प्रधान रोटरी क्लब फिरोजपुर मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे। उन्होंने बताया कि सियाराम वेलफेयर सोसाइटी सराहनीय कार्य कर रही है। इनकी कार्य शैली को देखते हुए मैं इस वेलफेयर सोसाइटी की सराहना करता हूं। लेकिन मेरा मानना है कि राशन किसी जरूरतमंद व्यक्ति को ही मिलना चाहिए। सरकार को भी वोट बैंक की राजनीति छोड़कर जनरल कैटेगरी के गरीब लोगों के लिए आगे आना चाहिए। और यह सोसाइटी इन जरूरतमंद व्यक्तियों की जरूरत को पूरा कर रही हैं।
रोटरी भवन माल रोड फिरोजपुर में उपस्थित रोटरी सदस्यों एवं सियाराम वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों द्वारा सरभत के भले के लिए कामना की गई और दीपावली के शुभ अवसर पर फिरोजपुर और देशवासियों को बधाइयां दी गई।
इस अवसर पर रोटेरियन संदीप सिंगला महामंत्री रोटरी क्लब, दिनेश कटारिया, कोषाध्यक्ष, सुरेंद्र सिंह कपूर,प्रदीप बिंद्रा, मनदीप हांडा विशेष तौर पर उपस्थित रहे और राशन वितरण करने में सहयोग किया। रोटेरियन संदीप सिंगला महामंत्री ने बताया कि उपस्थित रिटोरियल के अलावा रोटेरियन कमल अरोड़ा, राकेश मोंगा, नरेश मुंजाल, संजीव कुमार, हरदीप सिंह, सुरेंद्र सचदेवा व सुखविंदर सिंह ने भी राशन वितरण करने के लिए अपना पूर्ण सहयोग दिया। रोटरी क्लब के प्रधान रोटेरियन कृपाल सिंह मक्कड़ ने उन सब को धन्यवाद दिया।
इस मौके पर जगदीश बजाज,जगदीश कक्कड़ एडवोकेट, जेएस सोढी एडवोकेट, ब्रिज भूषण धवन, कुलदीप शर्मा, बलविंदर पाल शर्मा, कैलाश शर्मा ने भी राशन वितरण करने में अपनी सेवा निभाई।