आरपीआई अठावले के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष रवि सोनू कुंडली ने वाई पूरण कुमार की आत्महत्या को लेकर समाज को सड़क पर उतरने का किया आह्वान

आरपीआई अठावले के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष रवि सोनू कुंडली ने वाई पूरण कुमार की आत्महत्या को लेकर समाज को सड़क पर उतरने का किया आह्वान
कुरुक्षेत्र, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक : आरपीआई अठावले के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष रवि सोनू कुंडली ने वाई पूरण कुमार की आत्महत्या के मामले को लेकर उनके आवास पर एक बैठक करेंगे। उन्होंने कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक वे आंदोलन करेंगे। ये बहुत बड़ी घटना है, जिस परिवार में इतने बडे बडे अधिकारी हैं उनकी आंखों में आंसू आ रहे हैं। एक दलित परिवार का बच्चा पता नहीं कैसे कष्टों को झेलकर आज आईपीएस बना है उसका गला हरियाणा डीजीपी, एसपी और अन्य बडे अधिकारियों द्वारा घोट दिया गया। जब तक इनको सजा नहीं मिलेगी तब तक समाज रोड पर रहेगा और उसके लिए इंसाफ की मांग करता रहेगा। पूरा समाज सभी बहन पी अमनीत के साथ खड़ा है और जो भी इस आत्महत्या के लिए जिम्मेदार है चाहे वह डीजीपी हो एसपी हो या कोई भी अधिकारी हो उसकी कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए एसी हमारी हमारी पार्टी करती रहेगी। हमारी सरकार से मांग है की जो भी इसमें दोषी हो उसको कड़ी से कडी सजा दिलवाई जाए।