सब खेलो – सब जीतो टी – 20 क्रिकेट प्रतियोगिता 12 मार्च से

सब खेलो – सब जीतो टी – 20 क्रिकेट प्रतियोगिता 12 मार्च से।

खास तौर से मैट्रिक एवं इंटर के विद्यार्थी जो परीक्षा दे रहे हैं। उन परिक्षार्थियों खिलाड़ियों के लिए प्रतियोगिता।

 पूर्णिया। हम सबों ने ठाना है विभिन्न खेलों को बढाना है और युवाओं को विभिन्न खेलों से जोड़ कर नशा मुक्त समाज बना है।

मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा के बाद परिक्षार्थियों युवा क्रिकेटरों के लिए सब खेलो- सब जीतो टी -20 किक्रेट प्रतियोगिता 12 मार्च से शुरू होगी।
हरिओम स्पोर्ट्स के प्रोपराइटर व क्रिकेट प्रशिक्षक हरिओम झा ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए कहा कि मैट्रिक एवं इंटर युवा क्रिकेटरों के लिए खास कर सब खेलो सब जीतो टी -20 क्रिकेट प्रतियोगिता 12 मार्च से शुरू होने जा रही है। प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों के लिए कुछ ना कुछ नगद पुरस्कार राशि है।
☆पूर्णिया जिले के ही क्लब इस प्रतियोगिता मे भाग ले सकते है।
☆रजिस्ट्रेशन शुल्क-: नि: शुल्क
☆रजिस्ट्रेशन की तिथि-: 15 फरवरी 2023 से 28 फरवरी 2023 रजिस्ट्रेशन स्थल-पूर्णिया जिला स्कूल स्टेडियम मैदान(अपराह्न 03 बजे से 05 बजे तक) एवं हरिओम स्पोर्ट्स विशाल कांप्लेक्स खीरू चौक भट्टा बाजार पूर्णिया नियर हनुमान मंदिर के सामने पूर्वाह्न 10 बजे से रात्रि 09 बजे तक । मोबाइल नंबर:-
9934468640/9471809469 पर संपर्क कर सकते हैं।
☆क्लब को प्रत्येक मैच के लिए अपनी और से एक नई गेंद एवम् 08 से 10 ओवर खेली दो पुरानी गेंद गुरु गेंद मैच के दिन मैच से पूर्व उपलब्ध करानी होगी।
☆विजेता टीम को नगद पुरस्कार-11000/-
☆उपविजेता टीम को नगद पुरस्कार-5500/-
☆मैन ऑफ द सिरिज-1500/-
☆05 विकेट लेने वाले गेंदबाज को नगद पुरस्कार-250/-
☆अर्द्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज को नगद पुरस्कार- 250/-
☆शतक बनाने वाले बल्लेबाज को नगद पुरस्कार-500/-
☆पांच कैच लेने वाले क्षेत्ररक्षक को नगद पुरस्कार-250/-
☆पांच स्टपिंग करने वाले विकेटकीपर को नगद पुरस्कार-250/-
☆पांच रन आउट करने वाले क्षेत्ररक्षक को नगद पुरस्कार-250/-
☆सीमा रेखा के बाहर कैच लेने वाले खेल प्रेमी दर्शक को नगद पुरस्कार-50/- प्रति कैच प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
☆साथ ही सिनियर इच्छुक किक्रेट खिलाडी जो अम्पायरिंग,स्कोरिंग करना चाहते है उनके लिए भी प्रत्येक मैच अम्पायरिंग फीस(नन स्टैट पैनल)-200/-,स्टेट पैनल-300/-,स्कोरर-150/- की प्रोत्साहन राशि दी जायेगी

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

स्थानीय डीएसए मैदान पर चल रहे 43 वा पूर्णिया जिला क्रिकेट लीग के जुनियर डिवीजन का दुसरा मैच

Sat Feb 11 , 2023
स्थानीय डीएसए मैदान पर चल रहे 43 वा पूर्णिया जिला क्रिकेट लीग के जुनियर डिवीजन का दुसरा मैच आज हरिओम स्पोर्ट्स टी सी सी बनाम एम एम एस सी सी(ब्लू) के बीच खेला गया। टॉस जीतकर हरिओम स्पोर्ट्स टी सी सी ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।30 ओवर के […]

You May Like

Breaking News

advertisement