Uncategorized

सदर विधायक अदिति सिंह ने किया ड्रेस वितरण, कौशल विकास संस्थान रायबरेली में नई बैच का हुआ शुभारंभ

रायबरेली

रिपोर्टर विपिन राजपूत

सदर विधायक अदिति सिंह ने किया ड्रेस वितरण, कौशल विकास संस्थान रायबरेली में नई बैच का हुआ शुभारंभ

रायबरेली, 27 नवम्बर 2025
उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत संचालित विभिन्न कोर्सों में अध्ययनरत कौशल विकास संस्थान रायबरेली के प्रशिक्षणार्थियों के लिए ड्रेस वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक माननीय अदिति सिंह प्रतिभागी बनीं। उनके आगमन पर संस्थान द्वारा उनका हार्दिक स्वागत किया गया। स्वागत के उपरांत उन्होंने फीता काटकर नए बैच का उद्घाटन किया और तत्पश्चात दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।

कार्यक्रम का संचालन संस्था की प्रशिक्षक शालिनी यादव ने किया, जबकि स्वागत उद्बोधन शशि नंदन तिवारी द्वारा प्रस्तुत किया गया। इसके बाद संस्थान के सचिव संजय वर्मा ने कौशल विकास संस्थान रायबरेली की गतिविधियों, उपलब्धियों और मिशन की प्रगति के बारे में विस्तृत परिचय दिया। संपूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा संस्थान के कार्यकारी निदेशक श्री अजेश मणि त्रिपाठी द्वारा निर्धारित की गई थी।

कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन से कौशल विकास समन्वयक विवेक तिवारी, एमआईएस प्रबंधक राजीव सिंह और वंदना सिंह की विशेष उपस्थिति रही। अपने उद्बोधन में माननीय विधायक अदिति सिंह ने महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में हो रही प्रगति पर संतोष व्यक्त किया तथा संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही बालिकाओं को निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से संवाद कर प्रशिक्षण की गुणवत्ता एवं संस्थान में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी भी प्राप्त की।

उद्बोधन के पश्चात विधायक ने प्रशिक्षणार्थियों को ड्रेस वितरण किया। ड्रेस वितरण के बाद उन्होंने संस्थान की प्रयोगशालाओं, कार्यशालाओं तथा कक्षाओं का निरीक्षण किया और वहां उपलब्ध तकनीकी व प्रशिक्षण सुविधाओं की प्रशंसा की।

कार्यक्रम के सुचारू संचालन और समन्वयन में प्रधानाचार्य योगेंद्र मिश्रा, प्रशांत मिश्रा, अंकित पांडे, शशि नंदन तिवारी, अनिल कश्यप और शालिनी यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जबकि कार्यक्रम व्यवस्था में रोली परिहार, प्रीति तिवारी, रश्मि मिश्रा, आफरीन और ओमप्रकाश साहनी ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया। अंत में संस्थान के कार्यकारी निदेशक श्री अजेश मणि त्रिपाठी ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel