श्री जयराम विद्यापीठ में पहुंचे उदासीन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर गुरु शरणानंद

श्री जयराम विद्यापीठ में पहुंचे उदासीन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर गुरु शरणानंद
जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने किया स्वागत सत्कार।
आचार्य महामंडलेश्वर गुरु शरणानंद ने जयराम विद्यापीठ में गीता जयंती महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रमों की सराहना की।
कुरुक्षेत्र, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक 26 नवम्बर : श्री जयराम विद्यापीठ में गीता जयंती महोत्सव 2025 के अवसर पर बुधवार को उदासीन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर गुरु शरणानंद महाराज अन्य संतों के साथ विशेष तौर पर पहुंचे। इस अवसर पर श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी, गीता जयंती आयोजन समिति के सदस्यों एवं विद्यापीठ के ट्रस्टियों ने विधिवत मंत्रोच्चारण के बीच आचार्य महामंडलेश्वर गुरु शरणानंद महाराज का स्वागत सत्कार किया। गुरु शरणानंद महाराज ने सर्वप्रथम विद्यापीठ में स्थित श्री रामेश्वर महादेव मंदिर में विश्व के दुर्लभ स्फटिक मणि शिवलिंग पर पूजन किया। इस के उपरांत बच्चों एवं युवाओं को गीता से जोड़ने के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रमों का भी अवलोकन किया। नन्हे नन्हे बच्चों को भगवान श्री कृष्ण के मुखारविंद से उत्पन्न गीता पर अपनी प्रतिभा दिखाने की उन्होंने सराहना की। उन्होंने कहा कि आज के युवाओं धर्म संस्कृति एवं संस्कारों से जोड़ने की आवश्यकता है। आचार्य महामंडलेश्वर गुरु शरणानंद महाराज ने श्री जयराम संस्थाओं द्वारा संचालित जयराम सैनिक स्कूल, कन्या शिक्षा के लिए संचालित जयराम कन्या महाविद्यालय, जयराम बीएड कालेज, जयराम पॉलिटेक्निक, अंतर्राष्ट्रीय स्तर की आधुनिक शिक्षा के लिए डीएसबी इंटरनैशनल स्कूल, जयराम संस्कृत महाविद्यालय एवं गौशालाओं की जानकारी हासिल करने के उपरांत कहा कि वास्तव में देश भर में श्री जयराम संस्थाएं धर्म एवं समाज कल्याण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही हैं। उन्होंने श्री जयराम विद्यापीठ में गीता जयंती महोत्सव पर परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रमों की खुले दिल से सराहना की। परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने आचार्य महामंडलेश्वर गुरु शरणानंद का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे अपने ब्रह्मलीन परम पूज्य गुरुदेव देवेंद्र स्वरुप ब्रह्मचारी द्वारा 1989 में शुरू किए गए गीता जयंती उत्सव के अनुष्ठान का गुरु परम्परा अनुसार आयोजन कर रहे हैं। इस अवसर पर श्री जयराम विद्यापीठ में संगीतमय श्रीमद भागवत कथा कर रहे देश के विख्यात कथा वाचक कृष्ण चंद्र शास्त्री ठाकुर ने स्वागत किया। विद्यापीठ में मौजूद बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गुरु शरणानंद महाराज से आशीर्वाद एवं प्रसाद लिया। इस मौके पर स्वामी महेश मुनि, राजेंद्र सिंघल, कुलवंत सैनी, टेक सिंह, केके कौशिक, एसएन गुप्ता, राजेश सिंगला, यशपाल राणा, गौतम भारद्वाज, जयपाल शर्मा, सुरेश मित्तल इत्यादि भी मौजूद रहे।
श्री जयराम विद्यापीठ में उदासीन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर गुरु शरणानंद महाराज, श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी व अन्य।




